Your Ad Here!

नगर पंचायत खोंगापानी में पदस्त अधिकारी उड़ा रहे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां... स्वच्छता श्रृंगार योजना को अधिकारी लगा रहे पलीता... योजना के तहत बने शौचालय का हाल बेहाल।||Chhattisgarh Lions||

नगर पंचायत खोंगापानी में पदस्त अधिकारी उड़ा रहे स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां... स्वच्छता श्रृंगार योजना को अधिकारी लगा रहे पलीता... योजना के तहत बने शौचालय का हाल बेहाल।||Chhattisgarh Lions||

हम आप को बता दे कि कोरिया जिला अंतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत लगभग एक दर्जन से अधिक शौचालयो का निर्माण  वर्ष 2017 - 18 में कराया गया था जहाँ उक्त शौचालयों के रख रखाव हेतु शासन द्वारा 6 लाख 62 हजार 400 रुपये की स्वीकृति भी दी गई के बावजूद भी उक्त शौचालय बदहाली की हालत में है। न ही उक्त शौचालयो में साफ सफाई का ध्यान दिया जा रहा है और न ही जल की व्यवस्था की गई है। इसके अतरिक्त उक्त शौचालयो को जंगल मे बना दिया गया जिसकी देख-रेख नही किये जाने की वजह से वह अपने आप मे आंसू बहा मरम्मत की गुहार लगा रहा हैं । जबकि उक्त नगर पंचायत खोगापानी में कांग्रेस पार्टी के कार्य काल के समय से उक्त शौचालयों का निर्माण कराया गया था। जो वर्तमान नगर पंचायत खोंगापानी में भाजपा की शहर सरकार है। उसके बाद भी प्रधानमंत्री के उक्त ड्रीम प्रोजेक्ट का बुरा हाल बना हुआ है। वहीँ सूत्रों द्वारा नगर पंचायत खोंगांपानी द्वारा उक्त शौचालयों के रख-रखाव हेतु एक एनजीओ को टेंडर दिया गया लेकिन उक्त एनजीओ द्वारा उक्त शौचालयों की देख-रेख साफ सफाई नही कराई जा रही है तथा उक्त शौचालयो के रख-रखाव साफ सफाई के नाम पर शासन से राशी आहरण कर शासन को चुना लगाया जा रहा हैं। इस प्रकार से किये जा रहे भ्रष्टाचार से साफ़ पता चलता है कि नगर पंचायत खोंगापानी में निकाय एवं अनुबंध समिति की मिली भगत से ही सरकार की महती स्वच्छता श्रृंगार योजना में जमकर पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। अब देखना यह हैं कि उक्त मामले में किस हद तक जांच किया जाकर उक्त नगर पंचायत अधिकारी सहित दोषियों पर कार्यवाही की जाती है, या फिर उक्त नगर पंचायत खोंगापानी परिषद व अनुबंधित एजेंसी की सांठगांठ कर उक्त प्रकरण को ठन्डे बस्ते में डालकर लगातार स्वम् को लाभ पहुचने शासन को चुना लगाते रहेंगे






  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment