खबर का असर :: अवैध कारोबारियों को मनेन्द्रगढ़ पुलिस की मर्दानगी को चैलेंज करना पड़ा बड़ा महंगा... अब अवैध कारोबारियों के अड्डों पर गिरने लगी गाज... युवा थानेदार सचिन सिंह द्वारा अवैध कारोबारियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही... मचा हड़कम ||Chhattisgarh Lions||
हम आपको बता दें कि
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में पूर्व से ही अवैध
कारोबार चारों ओर बड़े पैमाने पर फलते-फूलते आ रहा था जैसे खाने के कुछ होटलों,
ढाबों में मध्यप्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही
थी| वही जुआ फड़,सट्टा कबाड़ का कारोबार भी चरम सीमा को पार कर चुका था| सूत्र यह
भी बताते हैं कि पूर्व थानेदार के रहमों करम पर ही उक्त अवैध कारोबारियों के हौसले
बुलंद हो चुके थे जो गली कुचो चौराहे नुक्कड़ओं पान ठेला, चाय दुकानों आदि
सार्वजनिक जगहों पर बेखौफ बड़े दिलेरी दिखाते हुए सीना तान कर बोलते थे कि मीडिया
को जितना समाचार छापना है छापे मनेन्द्रगढ़ पुलिस की हिम्मत नहीं कि हमें पकड़ सके
हमारी सेटिंग तो पुलिस के बड़े अधिकारियो से है| इस प्रकार की बातें बोल-बोल कर वे
मनेंद्रगढ़ पुलिस की मर्दानगी को चैलेंज कर खिल्ली उड़ाते आ रहे थे, लेकिन मनेन्द्रगढ़
क्षेत्र में नए होने के कारण से उक्त गतिविधियों की जानकारी युवा थानेदार को नहीं
थी| उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ द्वारा 20 नवम्बर 2020 को समाचार भी
प्रकाशित कर उक्त गतिविधियों से अवगत कराये जाने के बाद अब उसका ताजा असर सामने
देखने को मिल रहा है, कारण कि मनेंद्रगढ़ के युवा जोशीले थानेदार ने उक्त अवैध
कारोबारियों के अड्डों पर बाज की तरह पैनी नजर रखते हुए तह तक पहुंच एक के बाद एक
ताबड़तोड़ गाज गिराना शुरू करते ही जुआ फड़ के समस्त अड्डे जहां महफिले सजती थी आज
वीरान पड़े नजर आ रहे हैं उक्त अड्डों में एक जुआ फड़ का बड़ा फेमस अड्डा ग्राम चौघड़ा
भी वीरान हो चूका हैं| इसी तरह समस्त खाने की होटलों एवं ढाबों को समय पर बंद
कराया जा रहा है| उक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही 16 दिसंबर 2020 से प्रारंभ कर मनेन्द्रगढ़
के युवा थानेदार ने मनेन्द्रगढ़ पुलिस की मर्दानगी को चैलेंज करने वाले उक्त अवैध कारोबारियों को मर्दानगी का परिचय
देकर पुलिस की मर्दानगी को बरकरार रखने में सफलता प्राप्त की| इस प्रकार अचानक हो
रहे ताबड़तोड़ कार्यवाही से समस्त अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है, अब हाथभठ्ठी
महुआ शराब एवं कबाड़खाना निशाने पर ...
- प्रधान संपादक की कलम से सिरिल दास (प्रधान संपादक )
0 comments:
Post a Comment