Your Ad Here!

नशा विरोधी अभियान के तहत खंडगवा पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध की ताबड़तोड़ कार्यवाही ||Chhattisgarh Lions||

नशा विरोधी अभियान के तहत खंडगवा पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध की ताबड़तोड़ कार्यवाही ||Chhattisgarh Lions||

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा लगातार चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खंडगवा पुलिस ने अवैध शराब तस्करों को पकड़ने में एक और सफलता प्राप्त की है। दिनांक 16.12.2020 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम- बैमा निवासी भगवान सिंह व महेश लाल मोटरसाइकिल से मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री करने हेतु श्रीनगर की ओर से होकर बड़े साल्ही रोड की तरफ से जाने वाले हैं| उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कोरिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खंडगवा सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान ग्राम बड़े साल्ही धुटरी दाई मंदिर के पूर्व रोड में घेराबंदी करने के कुछ समय बाद मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के बीच में कुछ सामान रख कर आ रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया एवं उनका नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति अपना नाम 1- भगवान सिंह आ० अमृत सिंह गोड़ उम्र करीब 29 वर्ष, 2-  महेश लाल आ० जय मंगल सिंह उम्र करीब 25 वर्ष उक्त दोनों निवासी बैमा थाना खंडगवा के रहने वाले बताएं। तब उनकी तलाशी लेने पर उक्त दोनों के कब्जे से 6 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 300 नग/ पाव( 54 लीटर) कीमत 45,000/- रूपये सहित उक्त परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG-16-CL-0961 कीमत 30,000/- रूपये कुल जुमला 75,000/- रूपये को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/ 20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 17.12.2020 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा सत्य प्रकाश तिवारी, उनि शिव कुमार यादव, आरक्षक मनोज सुनहरे, इलियास कुजूर, विपेंद्र देव सिंह की सराहनीय भूमिका रही |

  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment