हाईटेंशन विधुत तार की चपेट में आ जाने से दो मजदूरो की हुई दर्दनाक मौत...क्षेत्र में मचा हड़कम...पुलिस कर रही जाँच ||Chhattisgarh Lions||
छत्तीसगढ़
के जिला रायगढ़ का एक दर्दनाक
मामला सामने आया है जहाँ हाईटेंशन विधुत तार की चपेट में आ जाने से दो व्यक्तियों
की मौत
हो गई। उक्त घटना से पुरे क्षेत्र में बड़ा हड़कंप मच गया। उक्त दोनों मृतक जो सारंगढ़ के अंडोला गांव के रहने
वाले थे । उक्त घटना
वृंदावन
भगवानपुर कॉलोनी में हुई है। जानकारी
के अनुसार हाईटेंशन विधुत तार की चपेट में आ जाने से उक्त दोनों मजदूर बुरी तरह से झुलस
गए तथा गंभीर रूप से घायल उक्त दोनों मजदुरो की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना
की सुचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के शव को बरामद कर आगे की कार्यवाही
की जा रही हैं ।
0 comments:
Post a Comment