Your Ad Here!

अचानक घर में घुस जंगली भालू ने सो रहे युवक पर किया जानलेवा हमला... युवक बुरी तरह घायल...||Chhattisgarh Lions||

अचानक घर में घुस जंगली भालू ने सो रहे युवक पर किया जानलेवा हमला... युवक बुरी तरह घायल...||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिला के वनांचल क्षेत्र सोनहत में जंगली भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीररूप से घायल कर दिया| उक्त घटना ग्राम वडगांव की है| मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्राम वडगांव खुर्द निवासी विष्णु चेरवा उम्र- 45वर्ष जो अपने घर में सोया हुआ था, उक्त दौरान भालू घर के अंदर घुसकर उक्त युवक विष्णु पर जानलेवा हमला कर उसके सिर, हाथ-पैर को बुरी तरह नोंच डाला उक्त वजह से उक्त युवक विष्णु चेरवा गंभीररूप से घायल हो गया| भालू द्वारा इस प्रकार अचानक घर में घुसकर किये गए हमले से उक्त युवक विष्णु चेरवा ने बड़ा शोर मचाया. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग वह पहुंचे और तब तक भालू जंगल की ओर भाग गया था|

ग्रामीणों द्वारा गंभीर हालत में उक्त युवक विष्णु चेरवा को कोटाडोल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उक्त घायल युवक विष्णु चेरवा को बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया जहाँ पर उसका उपचार जारी हैं| वहीं ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त परिक्षेत्र अधिकारी कुंवर बहादुर की ओर से उक्त पीड़ित युवक विष्णु चेरवा को किसी भी प्रकार का सहयोग नही दिया गया, जिससे वह काफी पीड़ित हैं | 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया  की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment