फर्जी आर्मी ऑफिसर बता कार विक्रय के नाम पर ठगी किये 11,70,000/- रूपये...अब हुआ गिरफ्तार...मुंबई थाने में भी 04 अपराध दर्ज... ||Chhattisgarh Lions||
रायपुर के एक पीड़ित व्यक्ति ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज
कराया था कि सागर ओम नारायण मिश्रा निवासी ईस्ट थाणे मुम्बई (महाराष्ट्र) द्वारा
इंटरनेट के जरिये पुराने वाहनों की खरीदी-बिक्री संबंधी जानकारी ओ.एल.एक्स. पर
अपने 02 चार पहिया वाहन रेनोल्ड डस्टर एवं टोयोटा लैण्ड क्रूजर
प्राडो को विक्रय करने हेतु विज्ञापन डाला था। उक्त संबंध में प्रार्थी के पुत्र
जुनैद के द्वारा सागर ओम नारायण मिश्रा से संपर्क कर उक्त वाहनों को क्रय किये
जाने हेतु अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए उक्त दोनों वाहनों का सौदा तय किया। सागर ओम
नारायण मिश्रा द्वारा रेनाल्ड डस्टर को 5,20,000/-
रूपये एवं टोयोटो लैण्ड क्रूजर प्राडो
को 6,50,000/- रूपये में विक्रय करने का सौदा तय किया
गया। उक्त वाहनों की खरीदी करने हेतु पीड़ित के पुत्र द्वारा ओम नारायण मिश्रा के
खाते में 4,00,000/- रूपये जमा कर दिया गया। के पश्चात् सागर
ओम नारायण मिश्रा जो दिनांक 23.06.2015 को रायपुर आकर प्रार्थी के पुत्र से बाकि
की रकम नगदी 3,50,000/- रूपये प्राप्त कर लिया तथा उक्त दोनों
के बीच वाहनों के क्रय-विक्रय के संबंध में इकरारनामा भी तैयार किया गया। वहीँ कुछ
दिनों के बाद पीड़ित के पुत्र द्वारा पुनः सागर ओम नारायण मिश्रा के खाता में 50,000/- रूपये एवं 3,70,000/- रूपये ट्रांसफर किया गया। इस तरह से पीड़ित
के पुत्र द्वारा उक्त दोनों वाहन क्रय करने के एवज में सागर ओम नारायण मिश्रा को
कुल 11,70,000/- रूपये दिया गया। तब सागर ओम नारायण
मिश्रा ने उक्त दोनों वाहनों की डिलवरी पीड़ित के पुत्र को दे दिया। उक्त दोनों
वाहनों की डिलवरी दिये जाने के 10 दिन बाद सागर ओम नारायण मिश्रा द्वारा उक्त
दोनों वाहनों को अपने चालक अरमान के मार्फ़त से आर.टी.ओ. कार्यालय में दोनों वाहनों
के नाम ट्रांसफर कराये जाने हेतु आवश्यक है, कहकर वापस बुलवा लिया। जिसके बाद पीड़ित
द्वारा उक्त दोनों वाहनों को वापस मांगने पर आनाकानी करने लगा तथा उक्त वाहनों को
वापस नहीं दिया। तब पीड़ित के पुत्र ने सागर ओम नारायण मिश्रा के घर जाकर उक्त वाहनो
की डिलवरी के संबंध में पूछताछ करने पर सागर ओम नारायण मिश्रा ने बड़ा रुतवा दिखाते
हुए स्वयं को आर्मी का ऑफिसर बताकर पीड़ित के पुत्र को अश्लील गाली-गलौच कर जान से
मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट भी किया। तब उक्त घटना की शिकायत पीड़ित के
पुत्र द्वारा उक्त आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा के विरूद्ध थाना कोतवाली में शिकायत
दर्ज कराया गया उक्त शिकायत पर आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा के विरुद्ध अपराध क्र.
04/16 धारा 420, 406 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना
में लेकर सायबर सेल की टीम द्वारा पीड़ित एवं उसके पुत्र के साथ घटी घटना व उक्त आरोपी
के संबंध में सम्पूर्ण पूछताछ कर उक्त सायबर सेल टीम द्वारा आरोपी सागर ओम नारायण
मिश्रा की बड़ी तेजफुर्ती के साथ पतासाजी शुरू की गई। वहीँ सायबर सेल टीम ने उक्त आरोपी
द्वारा उपयोग किये गये बैंक खातों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उक्त
आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। किन्तु उक्त आरोपी सागर ओम
नारायण मिश्रा जो बड़ा ही शातिर किस्म का है तथा उक्त घटना को अंजाम देने के बाद से
वह लगातार फरार चल रहा था एवं बार-बार अपना लोकेशन बदलते जा रहा था। लेकिन सायबर सेल
की टीम ने उक्त आरोपी की पतासाजी करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ा और लगातार पतासाजी
करते हुए उक्त आरोपी के छिपने के सभी ठिकानो में छापामारी कार्यवाही करते हुये आंखिर
उक्त आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा को गिरफ्तार करके ही दम लिया एवं उक्त आरोपी सागर
ओम नारायण मिश्रा से पूछताछ करने पर उसने घटना कारित करना स्वीकार कर लिया। तब उक्त
आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही करते
हुए उसके विरुद्ध मुम्बई के अलग-अलग थानों में ठगी के 04 अपराध पंजीबद्ध है उक्त अपराध में उक्त आरोपी जेल में निरूद्ध
रह चुका है।
0 comments:
Post a Comment