Your Ad Here!

शासकीय शराब दुकान से 10 लाख 76 हजार पार करने वाले सुपर वाइजर सहित सेल्समैन हुए गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions||

 शासकीय शराब दुकान से 10 लाख 76 हजार पार करने वाले सुपर वाइजर सहित सेल्समैन हुए गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions||

महासमुंद के शासकीय देशी शराब दुकान से लाखों रुपए पार करने वाले उक्त आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं| उक्त लाखो रूपये पार करने  वाले और कोई नहीं उक्त शासकीय देशी शराब दुकान के सुपर वाइजर और सेल्समैन ही थे जो मिल कर उक्त घटना को अंजाम दिए| उक्त आरोपियों के पास से नकदी रूपये जब्त किये गए हैं| उक्त मामले की जानकारी देकर पुलिस ने बताया कि सुमीत फैशेलिटिस लिमिटेड के जिला समंवयक प्रवेश कुमार जैन ने एक दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि देशी शराब दुकान के सेल्समैन कमलेश पाण्डेय जो दो दिन के शराब बिक्री की रकम 10 लाख 76 हजार 180 रुपए बैंक में जमा करने के लिए निकला था| लेकिन उसे जमा किए बिना वह फरार हो गया| उक्त शिकायत पर तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस महासमुंद में अपराध दर्ज कर उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को नाकाबंदी करने हेतु निर्देशित किया, वहीँ तकनीकी सहायता एवं मुखबिर से पूछताछ कर उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी भी एकत्र की गई, जिससे पता चला कि अरोपी कमलेश पाण्डेय आ० देवी प्रसाद पाण्डेय अन्गुल ओडिशा में अपने रिश्तेदार के घर भाग गया है उक्त जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल तैयार कर अन्गुल ओडिशा रवाना किया गया| जहां उक्त टीम पहुंचकर आरोपी कमलेश पाण्डेय के रूकने के ठिकानो पर नजर रखते हुए कई स्थानों का सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उसके संभावित ठिकानों पर भी छापामार कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी कमलेश पाण्डेय को उसकी बहन मीनाक्षी दुबे के घर अन्गुल ओडिशा से उसके भाई रवि पाण्डेय आ० देवी प्रसाद पाण्डेय सहित बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर उसने बताया की 30 नवंबर2020 को देशी शराब दुकान दलदली रोड़ महासमुन्द से 29 एवं 30 नवंबर 2020 के शराब बिक्री की पूरी रकम करीब 10 लाख 12 हजार 850 रुपए को बैंक में जमा करने की बात कहकर किराया के मकान गांधी चौक महासमुंद ले गया, वहां से अपने भाई रवि पाण्डेय को साथ में लेकर मोटर साइकिल सीजी 04 डी जेड 3164 से दोनों पिथौरा गए, पिथौरा बस स्टैण्ड के पास अपने परिचित के व्यक्ति के पास मोटर साइकिल छोड़कर एक किराया का गाड़ी लेकर अन्गुल ओडिशा अपने बहन के घर चले गए थे| जहाँ से उक्त आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने उनके पास से 10 लाख 12 हजार 850 रुपए नगद रूपये बरामद कर लिया, शेष राशि को वाहन खर्च एवं खाने पीने में खर्च करना कबूला|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment