नगरपालिका बैकुंठपुर के 83 दुकानों का 35 लाख किराया बाकी... किराया वसूलने 32 दुकानों में लगाए ताले...दुकानदारो में मचा हड़कम...||Chhattisgarh Lions||
कोरिया जिला
मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका बस स्टैंड के समीप आबंटित 32 दुकानों का किराया जमा नहीं करने वाले
दुकानदारों की दुकानों में गुरुवार को ताले डाल दिए गए। वही 83 दुकानों पर 35लाख रुपए की रकम बकाया होने पर नगर
पालिका ने कार्यवाही शुरू कर दी है ,तालाबंदी के बाद 5 दुकानदारों से लगभग 3लाख 55हजार की रकम नगरपालिका को प्राप्त हुई नगर पालिका की आर्थिक
स्थिति सुदृढ़ करने की दिशा में ज्योत्सना टोप्पो के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई
है। शहर में संचालित अधिकांश दुकानदारों के द्वारा कई वर्षों से नगरपालिका को
किराया नहीं दिया जा रहा है कई दुकानदारों ने तो प्रीमियम बकाया तक नहीं चुकाया है
जिससे नगर पालिका की माली हालत लगातार कमजोर होती जा रही है। गुरुवार को नगरपालिका
के राजस्व अमले ने सीएमओ के नेतृत्व में तालाबंदी की कार्यवाही शुरू कर दी
कार्यवाही में किसी प्रकार की रुकावट ना आए इसलिए सभी नगरपालिका अफसरों ने फोन
स्विच ऑफ कर लिए थे। सुबह से जारी करवाई देर शाम तक चलती रही तालाबंदी होते ही कई
दुकानदार घरों से भागते हुए रुपए लेकर पहुंचे इसके बाद देर शाम तक पांच दुकानों का
ताला खुलवाया गया वही नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बस स्टैंड से भी
अतिक्रमण हटवाया ताले लगाने के दौरान नगरपालिका के अमले ने बकायेदारों को राशि जमा
करने की हिदायत दी। इस दौरान कई बकायेदारों से नगरपालिका अमले की बहस भी हुई वहीं
दूसरी तरफ नगर पालिका सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने कहा कि 83 दुकानों पर 35लाख रुपए की रकम बकाया है हमने वसूली
के लिए कई बार नोटिस भी जारी किए थे बकाया राशि जमा नहीं कर रहे थे इसलिए मजबूरी
में हमें शक्ति दिखाकर तालाबंदी करने का फैसला लेना पड़ा जब दुकानदार बकाया राशि
जमा करा देंगे। हम उसके बाद ही दुकानों के ताले खोलेंगे सीएमओ ने अपनी टीम को
पुलिस के साथ बस स्टैंड में अतिक्रमण की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं
नगरपालिका प्रशासन के पहुंचते ही दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए सीएमओ ने दुकानदारों
को उनके लिए आवंटित जगह पर दुकान ले जाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है इसके बाद
नगरपालिका प्रशासन उनसे दुकानदारों खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करेगा।
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment