एक कांग्रेस विधायक फिर कोरोना के चपेट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मचा हड़कम : ||Chhattisgarh Lions||
राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है| इसी बीच कुनकुरी विधायक यू.डी मिंज जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं| जिस सम्बन्ध
में उन्होंने ट्वीट कर बड़ी ईमानदारीपूर्वक जानकारी देकर कहा की - मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव
आया है। मैं
चिकित्सको के निर्देश पर होम आइसोलेशन में हूँ। मेरा अनुरोध है कि अगर आप मेरे
सम्पर्क में बीते दिनों आए है तो कृपया स्वयं पर निगरानी रखे। होम आइसोलट में रहे
एवं लक्षण पाए जाने पर शीघ्र जांच करायें।।
0 comments:
Post a Comment