शादी का झांसा दे आरक्षक ने अपने साथ हवालदार की पुत्री से किया दुष्कर्म... आरक्षक हुआ फरार ||Chhattisgarh Lions||
दुर्ग जिला का एक मामला प्रकाश में आया हैं जहाँ एक आरक्षक ने अपने साथी हवलदार की पुत्री को शादी का झांसा देकर कई बार दैहिक शोषण की वारदात को दिया अंजाम फिर शादी करने के वादे से उक्त आरक्षक गया मुकर | तब तंग आकर 23 वर्षीय पीड़िता ने दर्ग के पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत
दर्ज कराई, उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू जो नेवई थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया हैं तथा उक्त
शिकायत की जानकारी पाते ही आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू वहां से फरार हो गया जिसकी पतासाजी दुर्ग पुलिस बड़ी तेजी से कर रही है।
0 comments:
Post a Comment