Your Ad Here!

दिगंबर जैन मंदिर से अष्ट धातु की मुर्तियां व 17 चांदी के छत्र सहित एक लाख नगद रूपये की हुई चोरी... एसपी और डॉग स्क्वॉयड की टीम कर रही जाँच ||Chhattisgarh Lions||

दिगंबर जैन मंदिर से अष्ट धातु की मुर्तियां व 17 चांदी के छत्र सहित एक लाख नगद रूपये की हुई चोरी... एसपी और डॉग स्क्वॉयड की टीम कर रही जाँच  ||Chhattisgarh Lions||

जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर अष्ट धातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र और दान पेटी में जमा नगदी रकम को उड़ा ले गए उक्त घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुचे एसपी पारुल माथुर सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉयड की टीम और पुलिस बल पहुंचे। उक्त घटना की जानकारी देकर पुलिस ने बताया कि बीती रात चोरो ने मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में रखी अष्ट धातु की तीन मूर्तियां जिसमें मूर्ति 10 इंच, 6-6 इंच की दो मूर्तियां, चांदी के 17 छत्र जिसमें 1-1 किलो के 5 छत्र जिनका वजह लगभग 5 किलो है एवं दानपेटी से लगभग एक लाख रुपये की चोरी कर पार हो गए |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment