मेले में घूम हुए चार वर्षीय बालक को सही सलामत पुलिस ने सौंपा परिजनों को परिजनों में ख़ुशी की लहर ||Chhattisgarh Lions||
मुंगेली का एक मामला सामने आया है जहाँ बाबा
गुरूघासी दास जयंती के पावन अवसर पर लालपुर धाम में लगे मेले के दौरान काफी भीड़-भाड़
अधिक होने की वजह से 4 वर्ष का एक बालक
गुम गया था। उक्त बालक के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उक्त बालक
नही मिलने से थक हार कर परिजनों ने लालपुर थाना में गुमसूदगी की शिकायत दर्ज कराई तब
उक्त शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी सहित टीम व परिजन खोजबीन में जुटे रहें जिस
बीच रात्रि करीब 8 बजे पुलिस को
सूचना मिली कि कोदवाबानी में एक बालक रोते-बिलखते हुए नहर के किनारे खड़ा है, पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त बालक को
उसके परिजनो को सौंप दिया । जानकारी के अनुसार बाबा गुरूघासी दास जयंती कार्यक्रम
के दौरान दोपहर करीब 3 बजे शिवनन्दन
कुर्रे के 4 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुर्रे जो मेले में
गुम हो गया था । परिजनों द्वारा काफी देर तक खोज-बीन करने के पश्चात् भी बालक के
नही मिलने पर लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया तब कही जा कर पुलिस टीम द्वारा
आसपास तलाश करने के पश्चात रात्रि करीब 8 बजे कोदवाबानी नहर के पास उक्त बालक रोते
बिलखते पाया गया जिसे लालपुर पुलिस ने परिजनों को सौंप
दिया
0 comments:
Post a Comment