Your Ad Here!

पुलिस ने छापामार कार्यवाही के तहत जप्त किये 4 किलो 970 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत एक लाख रूपए... आरोपी हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

 पुलिस ने छापामार कार्यवाही के तहत जप्त किये 4 किलो 970 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत एक लाख रूपए... आरोपी हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||


जबलपुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने समस्त  राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो के कारोबार में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर उक्त आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में थाना विजय नगर की टीम द्वारा 4 किलो 970 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को रंगे हांथो पकड़ने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। उक्त संबंध में थाना प्रभारी विजयनगर प्रशिक्षु प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दे कर बताया कि दिनांक 20-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अज्जु उर्फ अर्जुन अहिरवार निवासी दमोहनाका जो सफेद रंग की शर्ट और  ग्रे रंग का जैकेट एवं नीले रंग का जींस पेंट पहने हुये एक नीले सफेद रंग की थैले  में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने को वियजनगर में मुस्कान सिटी के पीछे दिल्ली पब्लिक स्कूल के बंद गेट के सामने खड़ा ग्राहक का इंतज़ार कर रहा हैं उक्त  सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल  हमराह स्टाफ सहित दबिश दी गई तब वहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक अपने  दाहिने हाथ में एक नीले सफेद रंग का थैला लिए खड़ा दिखाई दिया तब घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ लिया गया एवं उसका नाम पता पूछे जाने पर उक्त युवक ने अपना नाम अज्जू उर्फ अर्जुन अहिरवार पिता लीलाधर अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी दमोहनाका पेट्रोल पम्प के पास बताया तब उसकी तलाशी लेने पर उसके पास रखे थैले में  खाकी रंग के सेलो टेप से चिपके हुये तीन बंडल पाया गया उक्त बंडल को  खोलकर देखने पर उसमे मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे वजन करने पर कुल 4 किलो 970 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कुल कीमत करीब 1 लाख रूपये आकी गई है | जिसे जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है |उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर .पी .बर्मन ,राधेश्याम दुबे ,आरक्षक शरद कुमार ,रामअवतार तिवारी,मिथिलेश, अमिरचंद दुबे ,ओम .नारायण सिंह ,आनंद तिवारी ,महेंद्र पटेल ,रोहित दिवेदी ,मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही इस प्रकार की कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment