Your Ad Here!

फिर मनेन्द्रगढ़ पुलिस का सरदर्द बना ग्राम चौघड़ा... थानेदार के बाहर जाते ही 52 पत्तों की सजने लगी महफिल

फिर मनेन्द्रगढ़ पुलिस का सरदर्द बना ग्राम चौघड़ा... थानेदार के बाहर जाते ही 52 पत्तों की सजने लगी महफिल

थानेदार मनेंद्रगढ़ के कुछ दिनों के लिए बाहर जाते ही 52 पत्तों की ग्राम चौघड़ा में फिर सजने लगी महफिल उक्त संबंध में ग्राम चौघड़ा के कुछ लोगो ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर जानकारी देकर बताएं कि इस ग्राम चौघड़ा में सरपंच/सचिव की मिलीभगत से ही जुआ फड़ संचालित है विगत दिनों पहले थानेदार मनेन्द्रगढ़ द्वारा जुआ फड़ संचालकों की पतासाजी की जा रही थी उक्त दहशत से कुछ दिनों तक ग्राम चौघड़ा में जुआ फड़ बंद कर दिया गया था और शांति का माहौल कायम हो गया था| लेकिन थानेदार मनेन्द्रगढ़ द्वारा किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाने की जानकारी पाते ही ग्राम चौघड़ा के सरपंच/सचिव द्वारा पुनः जुआ फड़ संचालित करा दिया गया है वहां बिजुरी,कोतमा,जमुना व् मनेंद्रगढ़ के नामचीन जुआ फड़ प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है| उक्त वजह से ग्राम चौघड़ा में कई गतिविधियां उत्पन्न हो रही हैं लोग काफी परेशान हो चुके हैं कारण कि आये दिन ग्राम में गाली गलौच अपशब्द बातो का प्रयोग किया जाता हैं जिसका छोटे बच्चो पे असर हो रहा है वहीँ नाबालिग बच्चों को भी जुआ फड़ की लत लग चुकी है जुआ फड़ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जबकि इस तरह के कृत्य की सूचना सरपंच/सचिव द्वारा थाना मनेंद्रगढ़ को क्यों नहीं दी जाती यह भी प्रश्न का विषय बना हुआ हैं ग्राम चौघड़ा फिर से मनेन्द्रगढ़ पुलिस का सिरदर्द बनता जा रहा है आखिर जिम्मेदार कौन?? पता नहीं


  • प्रधान संपादक की कलम से - सिरिल दास 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment