Your Ad Here!

मकान में सेंध मार 2,30,000 रुपये पार करने वाले दो चोर हुए


 

 मकान में सेंध मार 2,30,000 रुपये पार करने वाले दो चोर हुए गिरफ्तार

 

 जनकपुर थाने का एक मामला जंहा प्रार्थी हीरा सिंह गोड  पिता रंग बहादुर सिंह गोड उम्र करीब 48 वर्ष निवासी बरेल थाना जनकपुर  द्वारा दिनांक 17,10  ,2020 को  अपराध  पंजीबद्ध कराते हुए बताया की दिनांक 17,10 , 2020 को  मैं और  मेरे बच्चे खाना खाकर सो गए थे तथा सुबह  6:00 बजे उठकर देखा तो मेरे घर के दीवाल में सेंध लगा हुआ था। एवं कमरे के दरवाजे में  लगे ताले का गुलावा  उखड़ा हुआ था जब मैं कमरे के अंदर गया तो देखा कि पेटी का गुलावा भी टूटा हुआ था  उक्त पेटी में 500 रुपये नोट  के 3 बंडल व 200 रुपये नोट के दो बंडल एवं  100  रुपये नोट के 4 बंडल कुल जुमला 2,30 ,000 रुपए  तथा एक पीले रंग के थैले में रखी बच्चों की अंकसूची तथा बच्चों का आधार कार्ड भी  रखकर मेरे द्वारा  ताला बंद  किया गया था वही पैसा था जिसे दिनांक 15 ,16 / 10/ 2020 के दरमियान रात को मेरे घर की  दिवाल में सेंध मारकर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त घटना  की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को   विवेचना में लिया  गया ।जिसपर  पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में थाना जनकपुर से पुलिस की विशेष टीम बनाकर  बड़े मसक्कत के  पश्चात उक्त घटना के 2 आरोपी जिसमे  सेनसाय पिता स्व, छोटेलाल बसोर उम्र करीब 45 वर्ष एवं रमेश बसोर पिता गया प्रसाद बसोर उम्र करीब 35 वर्ष उक्त  दोनों निवासी रोकड़ा दफाई थाना केल्हारी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया  है   उक्त संपूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी स0 0नि0  एल0 सी0  कश्यप ,0 0 नि0 अजय बघेल, प्रधान आरक्षक अरविंद कुर्रे,  आरक्षक, दीप तिवारी,  अरविंद मिश्रा, भुनेश्वर राजवाड़े,, ओम प्रकाश राजवाड़े, , विनोद टोप्पो, विजय राजवाड़े , रघुनंदन सिंह की सराहनीय भूमिका रही ||

  • यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment