आईडिया टावर
से बैट्री की चोरी करने वाले 5 आरोपी हुए गिरफ्तार 2,40,000 रुपये
की बैट्री बरामद जनकपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
जनकपुर
थाने का दूसरा मामला जहां प्रार्थी रमेश कुमार यादव पिता शिवनारायण यादव
उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मसौरा थाना जनकपुर जिला कोरिया छ, ग द्वारा थाना जनकपुर में उपस्थित हो लिखित रूप में आवेदन प्रस्तुत कर अपराध पंजीबद्ध कराया की दिनांक 22\ 12\2020 की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे आईडिया टावर के बाजु अपने घर में सो रहा था उक्त दौरान आइडिया टावर का गेट
खुलने की आवाज आई तथा तोड़फोड़ करने की
आवाज भी सुनाई दिया तब मैं उधर जाकर देखा तो आईडिया टावर का मेन गेट खुला हुआ था जब अंदर जाकर देखा
तो सेंटर रूम का गेट भी टूटा हुआ था एवं रूम में लगे टावर की बैटरी करीब 12 नग जिसकी कीमत लगभग 2,40,000 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं उक्त घटना की
जानकारी प्रार्थी द्वारा अपने उच्च अधिकारी दिवाकर सिंह बघेल को बता दिया गया
है प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया उक्त मामले में पुलिस
अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला व
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण
कुमार उके के मार्गदर्शन में थाना जनकपुर से पुलिस टीम बनाकर तत्काल उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगण सेनसाय बसोर आत्मज स्व, छोटेलाल बसोर उम्र करीब 45 वर्ष , अनूप कुमार बंसल
उर्फ आल्हा पिता अमर साय बसोर उम्र करीब 35 वर्ष, सुरेंद्र कुमार बसोर उर्फ डोंगा पिता
स्व. मेहीलाल बसोर उम्र करीब 22 वर्ष, रमेश बसोर उर्फ बिहारी पिता गया
प्रसाद बसोर उम्र करीब 32 वर्ष उक्त सभी निवासी सा० दफाई पारा रोकड़ा थाना
केल्हारी जिला कोरिया छ, ग
सीताराम सिंह उर्फ नानकुनू पिता हीरालाल सिंह गोड उम्र करीब 25 वर्ष सा0स्कूल पारा रोकड़ा थाना केल्हारी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दिनांक 23/12/2020 को गिरफ्तार कर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक
471/2020 पंजीबद्ध कर धारा 457,
380 के तहत न्यायिक रिमांड पर
भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी स0 उ0नि0 एल0सी0कश्यप स0 उ0 नि0 अजय बघेल, प्रधान आरक्षक ,आरक्षक अरविंद कुर्रे , दीप तिवारी, अरविंद मिश्रा, भुनेश्वर राजवाड़े ओमप्रकाश राजवाड़े, विनोद टप्पो,विजय राजवाड़े,
रघुनंदन सिंह की सराहनीय
भूमिका रही
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment