Your Ad Here!

क्रिसमस सन्देश :- ||Christmas message||

क्रिसमस सन्देश :- ||Christmas message||


सर्वशक्तिमान परमेश्वर:- क्योंकि हमारे लिए एक पुत्र दिया और प्रभुता उसके कांधे पर होगी और उसका नाम अद्भुत युक्ति करने वाला पराक्रमी परमेश्वर अंतकाल का पिता और शांति का राजकुमार रखा जाएगा- याशा 9:6

अभिषिक्त मसीह- प्रभु का आत्मा मुझ पर है| इसलिए उसने कंगालों को सु-समाचार सुनाने के लिए मेरा अभिषेक किया है| क्योंकि परमेश्वर ने जिस रीती से यह यीशु नासरी को पवित्र आत्मा और समर्थ से अभिषेक किया क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था, लुका 4:18 प्रे. का 10:38 गलती 3:13- उसने आप ही अपने आप को हमारे लिए दे दिया कि हमें हर प्रकार के अधर्म से छुड़ा ले हमें उसके लहू के द्वारा छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा मिली है| ईफिशी 1:7 मित्र सब समयों में प्रेम रखता हैं और विपत्ति के दिन मित्र बन जाता है देखो मैं जगत के अंत तक सदैव तुम्हारे साथ हूं मैं तुम्हें कभी न छोडूंगा न कभी त्यागुगा ना कभी तुझे अनाथ छोडूंगा- मती 28:20 परमेश्वर के पुत्र यीशु को पहचान कर उसकी सत्यता पर पहचान पर उसको दंडवत करें उसकी उपासना करें क्योंकि वही संसार के पापों को मिटाकर स्वर्ग उठा लिया गया ताकि दोबारा वह लोगों को विशवासियों को लेने के लिए स्वर्ग से फिर आएगा ताकि सब प्रकार के पापी और बुरे लोगों का न्याय करें तथा पवित्र लोगों को स्वर्ग में स्थान दें यीशु ने कहा जगत की ज्योति मैं हूं जो कोई मेरे पीछे चलेगा, वह अंधकार में नहीं चलेगा परंतु जीवन की ज्योति पाएगा हम जो संसार में अंधकार में चल रहे हैं हमारे लिए यीशु मसीह ज्योति बनकर आए हैं| ताकि हम उस पर विश्वास करके संसार के बुरे अंधकार से बचाए जाएं अगर हम उसकी अज्ञाओ को मानेंगे तो वह हमें पाप तथा बुराइयों से अवश्य ही बचाएगा सुनो आज के दिन तुम्हारे आगे आशीष और श्राफ दोनों रखता हूं, आशीष और श्राफ जीवन के दो पहलू हैं, जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह आशीष और सब जीवन के दो पहलू हैं| हम स्वभाविक से इसलिए पाप करते हैं परंतु यीशु दूसरा आदम बनके दुनिया में आए ताकि सब उसके द्वारा शाप से श्रापो से मुक्ति पाए पहले आदम ने पाप किया था और पूरी मानव जाति पापी हो गई थी परंतु यीशु दूसरा आदम बनकर आए और पवित्र आत्मा के द्वारा जन्म पाए तथा हर पापी मनुष्यों के पापों को अपनी मृत्यु के द्वारा उसने पापों को उठा लिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह नाश न हो परंतु अनंत जीवन को प्राप्त करें यीशु इस दुनिया में राज्य स्थापित करने नहीं आए थे परंतु वो मानव जाति को उसके पाप से छुटकारा दिलाने को आए थे| प्रभु यीशु ने कहा मार्ग, सत्य और जीवन मैं ही हूं I am The Way Truth And The Life यीशु जीवन, आनंद और स्वर्ग का द्वार है जो कोई उस पर विश्वास करेगा वह अनंत जीवन याने स्वर्ग का अधिकारी होगा, यीशु ने कहा मैं अपना प्राण तुम्हारे लिए देता हूं| ताकि तुम जीवन पाओ और बहुतायत से पाओ यीशु हमारे पापों के लिए मर गया ताकि हम आगे को धर्मी बने रहे| रेगिस्तानी मकड़ी को जब भोजन/वस्तुएं नहीं मिलती तब वो अपने आप को मार डालती है जानते हैं क्यों क्योकि वह अपने आपको इसलिए मार देती है ताकि उसके बच्चे उसके मांस को खाकर जीवित रहें यही उसका प्रेम उसके बच्चों के लिए होता है इसी प्रकार प्रभु यीशु मसीह भी मेरे आपके प्राणों को बचाने के लिए क्रूस पर अपनी जान दे देते हैं| ताकि हम उस पर विश्वास करके आप और बुराई को त्याग कर प्रभु में सच्चे विश्वाशी अच्छे व्यक्ति बनकर दुनिया में प्रभु यीशु की ज्योति बनकर उसके गुणों को प्रकट करें| यीशु हमारे दिलों में जन्म ले ताकि हम पवित्र और बेहतर ईमानदार नागरिक बनकर देश में बने रहें ताकि ईश्वर की इच्छा हमारे जीवनों से पूरी हो| प्रभु आप सभो को आशीष दे- हैप्पी क्रिसमस

  • पास्टर शिवदीन महिदिया मनेंद्रगढ़ कोरिया

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment