सविप्रा उपाध्यक्ष
व विधायक गुलाब कमरो भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़गांवकला पहुंचकर नुक्कड़ सभा
का आयोजन कर ग्रामीणों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने
का आश्वासन दिए। विधायक गुलाब कमरो इन दिनो पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखण्ड
मे दो दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान मंगलवार को भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत
भगवानपुर, ग्राम पंचायत घघरा, ग्राम पंचायत रांपा, ग्राम पंचायत केसौड़ा, ग्राम पंचायत बड़वार मे ग्रामीणों से सम्पर्क करते हुए ग्राम पंचायत बड़गांवकला पहुंचकर
नुक्कड़ सभा का आयोजन कर ग्रामीणों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द
निराकरण करने का आश्वासन दिए,
तथा कुछ समस्याओं व मांगों का स्थल पर ही निवारण कर दिए।
- उक्त तारतम में रमदहा जल प्रपात का भी किया निरीक्षण
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब
कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो में भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों से मुलाकात
करने के बाद वनांचल क्षेत्र का प्रसिद्ध व रमणीय रमदहा जल प्रपात पहुंचकर जलप्रपात
को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निरीक्षण किया गया।
- प्रदीप कुशवाहा ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment