सूने घर में घुसकर नाबालिग युवती से किया बलात्कार...24 घंटे के अन्दर आरोपी हुआ गिरफ्तार... ||Chhattisgarh Lions||
पुलिस अधीक्षक
चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय
श्री धीरेंद्र कुमार के दिशानिर्देश पर बड़ी सक्रियता से इंचार्ज थाना प्रभारी ओमप्रकाश
दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर थाना पटना पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध
क्रमांक 279/2020 धारा 376, 450, 506 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता
जो दिनांक 16/11/2020 को पीड़िता नाबालिग बालिका द्वारा अपने परिजन सहित थाना पटना पहुंचकर प्रथम
सूचना दर्ज कराई कि इसके पड़ोस में ही रहने वाला सुनील यादव उर्फ गोलू उम्र- करीब
21 वर्ष निवासी- ग्राम कुंडेली में दिवाली के दिन दिनांक 14/11/2020 की शाम करीब 4:00 बजे जब वह अपने
घर पर अकेली थी और अपने खलिहान में बैठी हुई थी घर पर कोई नहीं था तभी उक्त आरोपी
द्वारा पीड़िता का हाथ पकड़ कर उसे के घर के कमरे में ले गया उक्त दौरान पीड़िता द्वारा
हल्ला करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन उसका बलात्कार किया उक्त घटना के
बाद पीड़िता ने उक्त घटना के संबंध में अपने घर वालों को बताई एवं दिनांक 15/11/2020 को थाना पटना में अपने परिजनों सहित
पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई उक्त पीड़िता की
रिपोर्ट पर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ के पश्चात प्रथम सूचना दर्ज कर कथन में
लिया जाकर उक्त पीड़िता की मां की सहमति पर मुलाहिजा हेतु पीड़िता को डॉक्टरी मुलाहिजा
हेतु भेजा गया एवं तत्काल उक्त गंभीर अपराध की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी
गई व उक्त संदेही व्यक्ति को पकड़ने हेतु एक विशेष टीम अलग से घटनास्थल रवाना किया
गया परंतु उक्त आरोपी को उसकी भनक लगते ही आरोपी वहां फरार हो गया तब वरिष्ठ अधिकारियों
के दिशा निर्देश पर पृथक-पृथक 5 टीम बनाकर डुमरिया बैरियर, श्रीनगर रोड बैरियर, चरचा, एवं घटनास्थल ग्राम कुंडेली मे लगाकर
ताबड़तोड़ छापेमारी कार्यवाही कर आंखिर उक्त आरोपी को ग्राम कुंडेली से हिरासत में
लेकर सफलता प्राप्त की गई| उक्त मामले की विवेचना पर उक्त आरोपी सुनील यादव उर्फ़
गोलू द्वारा अपराध घटित करना एवं सबूत पाए जाने पर उक्त आरोपी को दिनांक 17/11/2020
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पटना
पुलिस इंचार्ज थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे, सउनि लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृपाल सिंह, आरक्षक अंबुज सिंह, गोपाल यादव, मो० हाफिज कुरैशी, सम्मेलाल कोशले, प्रभुनारायण राजवाड़े, सुशील भगत, राजेश्वर साहू, लाल सिंह पवार, महिला आरक्षक कृष्णकांति कुशवाहा की
सराहनीय भूमिका रही|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment