डॉ. रामेश्वर शर्मा ने पेश की मिशाल… कोरोना वारियर्स के साथ दिवाली मना बढ़ाया मनोबल…||Chhattisgarh Lions||
किसी भी
विभाग का मुखिया अगर सुख-दुख में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा
मिला अगर खड़ा रहता है तो उसके अधीन कर्मचारियों का हौसला और भी बढ़ जाता है। कुछ
इसी प्रकार की कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं कोरिया जिला स्वास्थ्य विभाग के
मुखिया सीएमएचओ डॉ० रामेश्वर शर्मा… ने दिन शनिवार
को पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी पत्नी डॉ. शालिनी शर्मा के साथ दीपावली
का पर्व मनाने कोविड-19
केयर सेंटर पर जा पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात कोरोना
वारियर्स के साथ मिलकर उन्हें दीपावली की ढेरो बधाई दी और मिठाईयो का उपहार भेंट कर
दीप प्रज्वलित कर उनके साथ मिलकर त्यौहार का आनंद उठाया। इसके बाद डॉ० रामेश्वर
शर्मा ने जिला चिकित्सालय जाकर वहां भी उपस्थित अपने स्टाफो को भी मिठाई वितरण कर
दीपावली की उन्हें भी ढेरो बधाईया दी। उक्त दौरान डॉ० डी.के. चिकन्जुरी,
डॉ. योगेंद्र चौहान, डॉ०
भास्कर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।
- किसन शाह सहा0 जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment