पिता-पुत्र आठ लाख की अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार...पुलिस कर रही जाँच ||Chhattisgarh Lions||
सरगुजा
रेंज के कड़क IG
रतनलाल डांगी के कड़े निर्देश के बाद पूरे रेंज में अवैध
मादक द्रव्य पदार्थों के विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के तहत ताबड़तोड़ मुहिम
लगातार जारी है। उक्त कड़ी में अंबिकापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबारी पिता-पुत्र
से लगभग आठ लाख रूपये कीमत की शराब
जप्त करने में बड़ी सफलता हांसिल की है। मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के
दरिमा पुलिस द्वारा दीपावली की पूर्व रात्रि में करजी निवासी विनोद जायसवाल के घर
व दुकान पर छापा मार कार्यवाही कर 11 पेटी
गोवा अंग्रेजी शराब के अतरिक्त ब्रांडेड सिमरन ऑफ, ब्लेंडर
प्राइड,
रेड लेवल, सिग्नेजर,
वैट-69 सहित
अन्य शराब को भी जप्त किया गया है। उक्त पूरे मामले में आरोपी विनोद जायसवाल और
उसके पुत्र सागर जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शराब परिवहन
में उपयोग की गई वैन क्रमांक सीजी 15 DE-8759 को भी
जब्त किया है। उक्त संबंध में सरगुजा SP टी.आर
कोशिमा ने जानकारी देकर बताया कि उक्त आरोपी पिता विनोद जायसवाल और पुत्र सागर
जायसवाल जो मध्यप्रदेश से महंगी ब्रांडेड शराब लाकर अंबिकापुर में खपाते आ रहे थे।
उक्त मामले में पुलिस उक्त पिता पुत्र से पूछताछ कर रही है की वे लोग मध्यप्रदेश के
किस जगह से शराब लाते थे।
0 comments:
Post a Comment