Your Ad Here!

कोरबा से कोरिया आ धमका 45 गजो का दल, 12 से अधिक ग्रामो के ग्रामीणों की उड़ी नींद||Chhattisgarh Lions||

कोरबा से कोरिया आ धमका 45 गजो का दल, 12 से अधिक ग्रामो के ग्रामीणों की उड़ी नींद||Chhattisgarh Lions||

कोरबा जिला से कोरिया जिले के ब्लॉक खंडगवा पहुंचे 45 गजो के दलों के आतंक से 12 ग्रामो से अधिक ग्रामो के ग्रामीणों की हुई नींद हराम। तकरीबन 20 वर्ग किलोमीटर के दायरे में गजो का मूवमेंट बना हुआ है। वहीं बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, खड़गवा ब्लॉक के 18 वनकर्मी अधिकारियों के साथ बीते 1 सप्ताह से 24 घंटे उक्त गजो की निगरानी में लगे हुए हैं। बीते एक सप्ताह से 45 गजो का दल घूम रहा है अब उक्त दल ने 40 से अधिक किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया एवं एवं कई गाय, बकरी को जान से मार दिया है। साथ ही 10से अधिक ग्रामीणों के मकानों को तोड़ दिया है उक्त गजो की की निगरानी में लगे वनकर्मी और प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव मुगुम पहुंची। उक्त गजो के दल की सबसे अधिक मूवमेंट उक्त ग्राम के आसपास ही है, हालांकि बीते 2 दिनों से उक्त गजो का दल शांत है| उक्त गजो के दल ने दो बार कोरबा जिले की ओर किया मूवमेंट लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया, जिसके चलते उक्त गज काफी उग्र हो रहे हैं। उक्त संबंध में आँखों देखी घटना खडगवा रेंजर अर्जुन सिंह ने जानकारी देकर बताया कि 2 बार उक्त गजो ने कोरबा की ओर जाने की कोशिश की लेकिन पाली और उसके आसपास के ग्रामीण कोरिया जिले में उन्हें खदेड़ देते हैं बड़ी संख्या में उक्त गजो के दल क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत माहौल बना हुआ है वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव ने बताया कि गजो की आवाजाही की समस्या प्रति वर्ष की समस्या है इसके लिए अब ठोस पहल करना होगा जिस रास्ते से गजो के दल आना-जाना करते हैं उसके आसपास के ग्रामो में स्थानीय प्रशासन के साथ वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के लिए वन विभाग के साथ पुलिस टीम को भी सक्रीय किया गया है। जो ग्रामीणों को हाथियो से दूर रहने और रात में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं और वहीँ ग्रामीणों के साथ बैठक में शामिल होने संसदीय सचिव अंबिका सिह देव ,डीएफओ इमितेसू आऊ, एस. डी.एम चिरमिरी ,खडगवा,और सीएसपी सहित क्षेत्र के वन अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे |


  • विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment