Your Ad Here!

शासन द्वारा आवास निर्माण हेतु उपलब्ध कराये गए लोहे के प्लेटो पर उपसरपंच का अवैध कब्जा...मांगने पर जान से मरवाने की दी जा रही धमकी... ||Chhattisgarh Lions||

शासन द्वारा आवास निर्माण हेतु उपलब्ध कराये गए लोहे के प्लेटो पर उपसरपंच का अवैध कब्जा...मांगने पर जान से मरवाने की दी जा रही धमकी... ||Chhattisgarh Lions||


उपसरपंच के चुनाव होने के बाद से उक्त उपसरपंच द्वारा जबरजस्ती प्लेट को अपने कब्जे में रख कर उक्त प्लेटो को अपने चहेतो एवं अपने समाज के लोगों व अन्य पंचायत के लोगों को दिया जा रहा| वहीँ उक्त ग्राम पंचायत के अंतर्गत हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है| प्लेट मागने पर उक्त उपसरपंच द्वारा अपने परिजनों व अपने समाज के लोगों को इकठ्ठा कर भीड़ लगाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है| ग्राम के सरपंच/सचिव एवं आवास हितग्राहियों के द्वारा बार-बार कहने पर भी उक्त लोहे की प्लेटो को उक्त ग्राम पंचायत सचिव/सरपंच को नहीं दिया जा रहा है, धौस जमाकर उक्त उपसरपंच के द्वारा उक्त लोहे के प्लेटो को अपने कब्जे में रखकर अपने हिसाब से दूसरे ग्राम पंचायत तथा बड़वाही के लोगों को दिया जा रहा है और ग्राम पंचायत मेंहदौली के लोगों को नहीं दिया जा रहा है| उक्त प्लेटो का किसी प्रकार आवास हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है उक्त संबंध में रिपोर्ट/शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही, उक्त वजह से ग्राम पंचायत मेहदौली के सचिव स्थानीय होने के कारण बहुत परेशान हो चुके हैं, सरपंच/सचिव का कहना है कि हमारे बात का पालन उपसरपंच द्वारा नहीं किया जा रहा है, अपनी मनमानी करते हुए उनके और भाईयों के द्वारा कई प्रकार की धमकी भरी बाते भी की जा रही हैं- कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता तुम्हारे जैसे सचिव हम बहुत देखे हैं, और बहुतो को रास्ता दिखा दिए है ज्यादा बात मत करो सरपंच हमारा है, हमने ही सरपंच बनाए हैं और उपसरपंच हम खुद है हम जैसा चाहेंगे वैसा काम होगा चाहे जहाँ चाहो हमारी शिकायत/रिपोर्ट करो आंखिर तुम्हे इसी ग्राम में ही रहना है अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना हम देख लेंगे अब इस बात को स्थानीय सचिव सरपंच होने के कारण थाना कोतवाली व जनपद पंचायत तहसील के अधिकारियों को अवगत इसलिए नहीं कराया गया कि आपसी सहमति के अनुसार प्लेटो का उपयोग आवास हितग्राहियों के लिए ग्राम पंचायत के अंदर हो सकेगा,,,लेकिन किसी भी प्रकार से उप सरपंच व उनके भाइयों के द्वारा कोई सहमती नहीं दी जा रही है और उक्त प्लेटो को अन्य पंचायतों में लगवाया जा रहा हैं जबकि कुल 210 प्लेट थे जो कि वर्तमान में कुल 90 प्लेट होने की जानकारी आ रही है, शेष प्लेटों को कहां रखे हैं आज तक उसका कोई पता नहीं चल रहा है अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन की गतिशील योजना प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत अगर तेजी लाया जाए तो संसाधन आवास हितग्राहियों को नहीं मिलेगा तो तेजी कहां से आएगी रही बात आवास हितग्राहियों की तो उक्त लोगों ने अपने पैसे भी लगा कर आज ग्राम पंचायत की प्लेट के लिए तरस रहे हैं और उपसरपंच महोदय अपनी दादागिरी दिखाते हुए उक्त प्लेटो को अन्य पंचायतों में उपयोग करा रहे हैं। उक्त मामले में सचिव से कह रहे हैं कि मेरा हिस्सा नहीं दिए हो ,मेरा हक हिसाब कर दो जो भी बनता है इसके बाद में प्लेट वापस कर दूंगा नहीं तो नहीं दूंगा जो करना है करो, मैं निर्वाचित हुआ हूं इस प्रकार से एक उपसरपंच के द्वारा दादागिरी कर धौस जमा सरपंच/सचिव को धमकी दी जा रही अब सवाल यह उठता है की शासन प्रशासन द्वारा इस प्रकार के हठीले लोगों से कैसे निपटा जाता है, जनप्रतिनिधि होने का मतलब यह नहीं होता है कि दादागिरी करो और शासन की जो संपत्ति पाओ उसे हड़प जाओ ... उक्त उपसरपंच के कृत्यों से उक्त ग्राम के सरपंच/सचिव एवं ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है |


यीशै दास  जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 


Share on Google Plus