दुकान संचालक द्वारा सिगरेट उधारी न देने पर आवेश में आ बदमाश ने दुकान और घर में लगा दी आग ||Chhattisgarh Lions||
बिलासपुर
के सकरी के महाराज मोहल्ला का एक अनोखा मामला सामने आया है
जहाँ उधारी सिगरेट देने से मना करने पर उक्त बदमाश ने मिट्टी तेल डालकर दुकानदार
के दुकान और उसके घर में आग लगा दिया। जिसे देख आसपास के नागरिको ने किसी तरह आग
बुझा कर उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। तब उक्त पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर
सकरी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।और वही सकरी के महाराज मोहल्ला निवासी पीड़ित गौरी
गुप्ता किराना कारोबारी के दुकान में करीब 8:00 बजे विपिन विश्वकर्मा नामक युवक उधारी सिगरेट खरीदने को आया था। लेकिन उक्त
दुकान संचालक केदार गुप्ता ने उक्त युवक को उधारी सिगरेट देने से साफ़ इंकार कर
दिया, जिस पर विपिन विश्वकर्मा अत्याधिक नाराज एवं क्रोधित होकर उक्त दुकान संचालक
केदार और उसके वर्कर से मारपीट कर उक्त दुकान में आग लगा देने की धमकी देकर वह चला
गया, और रात करीब 11:00 बजे विपिन विश्वकर्मा वापस आया और मिट्टी तेल
डाल कर उक्त दुकान संचालक के दरवाजे पर आग लगा दिया। जिससे दरवाजा और दरवाजे में
लगा पर्दा जलने लगा।
0 comments:
Post a Comment