Your Ad Here!

मनेन्द्रगढ़ विधायक ने मनाई अनूठी दिवाली… शहीद के घर पहुँच उसके स्मारक पर दी श्रद्धांजलि….||Chhattisgarh Lions||

मनेन्द्रगढ़ विधायक ने मनाई अनूठी दिवाली… शहीद के घर पहुँच उसके स्मारक पर दी श्रद्धांजलि….||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जयसवाल ने इस वर्ष दिवाली को एक अलग अंदाज में मनाते हुए उसे यादगार बनाया। जिसकी प्रशंसा आम जनमानस में खूब हो रही है। दरअसल शनिवार को दीपावली के त्यौहार की शाम मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जयसवाल जो शहीद स्व0 राजेश पटेल के घर पहुंच कर उनके परिजनों के साथ दिवाली मनाया। उक्त दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को मिठाई व पटाखे देने के साथ साल बाट श्रीफल देकर उनका सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि शहीद राजेश पटेल जैसे वीर जवानों की वजह से आज देश की जनता बिना किसी भय के दिवाली जैसा त्यौहार मना रही है। इतना ही नहीं इसके बाद विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शहीद राजेश पटेल की स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप भी प्रज्वलित किया।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया  की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment