Your Ad Here!

प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेने युवक ने अपनी प्रेमिका के मासूम पुत्र को उतारा मौत के घाट...आरोपी सहित 03 नाबालिग गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेने युवक ने अपनी प्रेमिका के मासूम पुत्र को उतारा मौत के घाट...आरोपी सहित 03 नाबालिग गिरफ्तार  ||Chhattisgarh Lions||

मनेंद्रगढ़। प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेते हुए एक युवक ने अपनी प्रेमिका के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। उक्त मामले में पुलिस ने सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी सहित सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी राकेश चौधरी आ0 बिरजु चौधरी निवासी छप्पन दफाई खोंगापानी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नाबालिक पुत्र ऋषि चौधरी उर्फ चरका उम्र 8.5 वर्ष जो 13.11.2020 की शाम 06.00 बजे से लापता है, उसे शंका है कि उसके नाबालिक पुत्र को किसी व्यक्ति के द्वारा उसके घर से अपहृत कर ले जाया गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना झगराखाण्ड में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह के द्वारा उक्त मामले को गभीरतापूर्वक लेते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ. पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उईके के नेतृत्व में झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह, पुलिस सहायता केंद्र खोगापानी प्रभारी तथा चौकी प्रभारी कोड़ा की अलगअलग टीम का गठन कर स्वयं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा उक्त घटना स्थल पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। पतासाजी के दौरान आरोपी बबलू यादव से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक की मां लीलावती से इसका प्रेम संबंध था। वह लीलावती को अपने साथ 7-8 माह पूर्व भगाकर वह ले गया था, लेकिन बाद में लीलावती उसके साथ रहने से मना कर दी तथा अपने पति एवं बच्चे के पास वापस लौटना चाहती थी, इसलिए उसे छोड़ कर वापस अपने मायके में रह रही थी। इसी बीच लीलावती का उसके पति से बातचीत शुरू हो गई थी जो उक्त आरोपी बबलू यादव को कतई पसंद नहीं था, उसी कारण बीच में लीलावती के पति को दूसरो से खबर भेजवा रहा था कि उसकी पत्नि आरोपी से बात करती है लेकिन मृतक का पिता अपने पत्नि को लाने के लिए तैयार हो गया था| उक्त वजह से आरोपी बबलू यादव बदला लेने का मन बना कर उक्त अपहृत बालक एवं उसके भाई को अपने पास मोबाईल दिखाने के लिए बुलाता रहा। घटना वाले दिन उक्त नाबालिग अपहृत बालक को लाने के लिए बोला तब उक्त नाबालिक के द्वारा मृतक ऋषि चौधरी को स्माईल के दुकान के पास लाया। तब उक्त आरोपी बबलू यादव उसे अपने मोटर साईकल से बैठाकर अपने ईटा भट्ठा के पास लाया और नाबालिक बालक के साथ मिल कर पानी में डाल कर उसे डूबा-डूबा कर मौत के घाट उतार दिया एवं वही पर बने नाली में लाश को डाल कर घास एवं मिट्टी से ढक दिया. परंतु आरोपी को यह भय था कि नाबालिक बालक किसी को बता देगा उक्त डर से वह दूसरे दिन 14 नवम्बर को अपने दो नाबालिक दोस्त को बुलाया और ऋषि के शव को प्लास्टिक बोरी में भर कर सहवानी टोला मशकूर के तलाब के पास नीम पेड़ के नीचे तीनो मिल कर गड्डा खोद कर बोरा सहित मृतक ऋषि चौधरी के शव को दफन कर दिया। उक्त आरोपी बबलू यादव के निशानदेही पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं उक्त आरोपी बबलू यादव आ0 अजय यादव उर्फ मुन्ना उम्र 23 वर्ष निवासी 56 दफाई खोगापानी एवं अन्य तीनो नाबालिको को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी बबलू यादव ने मृतक के शव को जहां पहले दफनाया गया था लोगो को शक न हो कह कर इस लिए उसने सुअर मार कर फेंक दिया था जिससे कि लोगो को गुमराह किया जा सकें। प्रकरण में धारा 366, 302 , 120 बी, 201 , 34 ता.हि. जोड़ कर उपरोक्त धारा में आरोपी एवं नाबालिक बालको को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड विजय सिंह, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह, स.उ.नि धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बागीस, आशीष मिश्रा, आरक्षक प्रिंस राय, राजेश मिश्रा, पुरूषोत्तम राय, धनंजय निषाद, कमलेश साहू, ललित यादव, राजकुमार, साधारण सैनिक उमाशंकर की सराहनीय भूमिका रहीं।

  • धर्मेन्द्र कुमार नगर प्रतिनिधि खोंगापानी की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment