Your Ad Here!

कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही 320पेटी अवैध इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जप्त... आरोपी ट्रक चालक फरार... पुलिस कर रही तलाश ||Chhattisgarh Lions||

कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही 320पेटी अवैध इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जप्त... आरोपी ट्रक चालक फरार... पुलिस कर रही तलाश  ||Chhattisgarh Lions||


मनेंद्रगढ़। बीते रविवार की रात मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को सूचना मिली कि हरियाणा राज्य से ट्रक नम्बर यूपी 14 – जेटी -1225 में अवैध अंगेजी शराब लेकर मध्यप्रदेश की ओर कोरिया जिला में आ रहा है| उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा तत्काल, पी.पी. सिंह सीएसपी चिरमिरी को नाकेबंदी कर उक्त ट्रक की तस्दीक कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया | उक्त आधार पर सीएसपी चिरमिरी द्वारा सब डिविजन के समस्त थाना प्रभारियो, चिरमिरी, पोंडी, खडगवां, नागपुर पुलिस सहायता केन्द्र एवं थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल हाईवे एवं निकलने के अन्य मार्गों को सील किया गया| चिरीमिरी सीएसपी पी.पी. सिंह द्वारा विशेष टीम गठित कर स.उ.नि. सुबल सिंह, स.उ.नि. विनय तिवारी, आरक्षक चन्द्रसेन सिंह, भानूप्रताप, देव सिंह द्वारा मुखबिर के बताये रूट में सर्चिग की गई, उक्त सचिंग के दौरान नेशनल हाईवे-43 में ट्रक क्रमांक यूपी 14 – जेटी -1225 जो मनेन्द्रगढ की ओर से कोरिया के तरफ जाने की सूचना पर उक्त ट्रक का पीछा किया गया। उक्त दौरान ट्रक ड्रायवर पुलिस को अपने पीछे आते देख उक्त ट्रक को सिंह पेट्रोल पंप इण्डियन आयल नागपुर के सामने खड़ी कर भाग गया, उक्त ट्रक के पास स्थित पेट्रोल पंप मालिक से पूछे जाने पर पेट्रोल पम्प मालिक ने बताया की ट्रक का ड्रायवर ट्रक को छोडकर कही भाग गया| तब उक्त ट्रक ड्रायवर की आसपास काफी तलास की गई लेकिन उक्त ट्रक के ड्रायवर का कही पता नही चला। वहीँ ट्रक ड्रायवर द्वारा पुलिस को देखकर भाग जाने से एवं मुखविर के बताये सूचना के आधार पर उक्त ट्रक में अवैध शराब होने की पूर्ण रूप से शंका होने पर उक्त ट्रक में लोड समान की तलाशी लेने पर उक्त ट्रक के ट्राली के सामने में सब्जी रखने का कैरट मिला उसके बाद अन्दर पूरे ट्रक में कुल 320 पेटी ( 2755 लीटर शराब ) इम्पेरियल ब्लू शराब के अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50,00000 / रूपये ( पच्चास लाख रूपये ) आंकी गई है| उक्त अवैध शराब में मेडईन हरियाणा तथा हरियाणा राज्य में ही विक्रय की वैधता लिखा हुआ है तथा उक्त अवैध शराब रखे ट्रक क्र0 यूपी 14 – जेटी -1225 की कीमत करीब 45,00000 / रूपये (पैतालिस लाख रूपये) को भी मौके से जप्त कर पुलिस सहायता केन्द्र नागपुर थाना पोडी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। उक्त ट्रक ड्रायवर एवं अवैध शराब के मालिक की तलाश हेतु अभी भी नाकेबंदी एवं सचिंग की कार्यवाही ताबड़तोड़ की जा रही है यह कहा जा रहा है की उक्त आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा । उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका सीएसपी चिरमिरी पी.पी. सिंह, निरीक्षक अवश्वनी सिंह, स.उ.नि. सुबल सिंह, विनय तिवारी, प्रधान आरक्षक रामरूप सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, आरक्षक चन्द्रसेन सिंह, भानूप्रताप, देव सिंह, रवि काशी, रियाज, मुमताज, तुलशन पाटले, रोशन एक्का एवं चन्द्रभूषण शर्मा की सराहनीय भुमिका रही |





  • किसन शाह सहा0 जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment