20 वर्षो से नशे का कारोबार करने वाला बड़ा सौदागर अब हुआ गिरफ्तार… ||Chhattisgarh Lions||
कोतवाली पुलिस
अम्बिकापुर की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की बड़ी कार्यवाही। मुखबिर द्वारा दी
गयी सुचना के आधार पर पुलिस ने उक्त अंबिकापुर शहर के एक लॉज और एक मकान में छापामार
कार्यवाही के तहत नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा । वहीँ
सरगुजा जिले में चलाए जा रहे हैं नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के गिरफ्त
में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाला एक बड़ा सौदागर फंस चूका है |
कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की बिहार का एक व्यक्ति अंबिकापुर शहर
के एक लॉज में आकर रुका हुआ है। जो पिछले 20 वर्षो से नशीली दवाइयों की सप्लाई शहर व
आसपास के जिले में करते आ रहा है। उक्त सूचना पाते ही पुलिस की टीम ने बड़ी सतर्कता
वर्तते हुए उक्त लॉज में छापामार कार्यवाही करते हुए उक्त लॉज के एक कमरे से शिवशंकर
बरनवाल नामक व्यक्ति को धरदबोचा तथा उक्त तारतम में पुलिस की टीम ने जब कमरे की
तलाशी ली तो उक्त आरोपी के पास करीब 14 लाख रूपये कीमत की नशीली दवाइयां बरामद हुई। इसके अतरिक्त उक्त क्रम में पुलिस ने उक्त अंबिकापुर शहर के एक मकान में
छापामार कार्यवाही कर करीब तीन लाख रुपये की नशीली दवा सहित मोहम्मद हुसैद नामक व्यक्ति
को भी धरदबोचा है। कोतवाली पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट
के तहत कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment