रिश्वतखोर पटवारी मिंज को हटाने की मांग ग्रामीणों ने खोला मोर्चा... एस.डी.एम को सौंपा ज्ञापन ||Chhattisgarh Lions News ||
अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम पंचायत डिगमा में पदस्थ एक पटवारी पर ग्रामीणों ने
रिश्वत लेकर काम करने का बड़ा आरोप लगाया है। उक्त पटवारी के काले करतूतों से
त्रस्त हो ग्रामीणों ने उक्त मामले की शिकायत एसडीएम से की है। ग्राम पंचायत डिगमा
में देव प्रसाद मिंज पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जब से पटवारी देव प्रसाद मिंज ने
अपने कार्यभार को संभाला है, तब से ग्राम डिगमा के ग्रामीण उक्त पटवारी के करतूतों
से त्रस्त हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी
बिना रिश्वत लिए भूमि का सीमांकन तो क्या एक कागज पर कलम भी नहीं चलाता है। उक्त पटवारी
प्रत्येक कार्य के एवज में एक निश्चित रकम तय कर रखा है। उक्त पटवारी भूमि
के सीमांकन एवं बटवारे के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता है। कई ग्रामीणों ने अपना काम करवाने हेतु उक्त
पटवारी को रिश्वत भी दिया लेकिन अधिक पैसे की लालच में उक्त पटवारी ने ग्रामीणों
का काम भी नहीं किया। यही नहीं उक्त पटवारी देव प्रसाद मिंज अपने आप को नेताओं का करीबी बताकर
ग्रामीणों पर रौब झाड़ता है। उक्त रिश्वतखोर पटवारी से तंग
आ पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप उक्त पटवारी के
विरुद्ध कार्यवाही व उसे हटाने की मांग किया है।
0 comments:
Post a Comment