Your Ad Here!

DGP का बड़ा फरमान- अवैध शराब बिकी तो पुलिस अधीक्षक होंगे जिम्मेदार और थानेदार होंगे सीधे सस्पेंड…. पुलिस महकमो में मचा हड़कम ||Chhattisgarh Lions News ||

DGP का बड़ा फरमान- अवैध शराब बिकी तो पुलिस अधीक्षक होंगे जिम्मेदार और थानेदार होंगे सीधे सस्पेंड…. पुलिस महकमो में मचा हड़कम ||Chhattisgarh Lions News ||

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु डीजीपी डी.एम अवस्थी ने समस्त आईजी और एसपी को कड़े निर्देश  देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्यवाही करें, यदि इलाके में अवैध शराब मिलने पर संबंधित थानाप्रभारी का निलंबन एवं राजपत्रित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय जांच की जायेगी। सीमावर्ती जिलों राजनांदगांव, कर्वधा, मुंगेली शराब के अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखें। उक्त सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से भी उड़नदस्ता भेजकर कार्यवाही की जायेगी। जिस भी जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही हो उसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जाये। डीजीपी अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त आईजी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की उक्त समीक्षा बैठक में डीजीपी अवस्थी ने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर समस्त जिले में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। सूरजपुरबस्तररायगढ़ और बिलासपुर जिलों मे दुष्कर्म के मामलों में बहुत ही कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान प्रस्तुत किया जा रहा है। महिला विरूद्ध अपराधों में शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के साथ ही सबूत भी तत्काल एकत्रित करें, जिससे अपराधियों को सजा भी जल्द दिलाई जा सके, डीजीपी अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीन और अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायेगी। बालोद में एक पुलिसकर्मी द्वारा मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दुर्ग आईजी और एसपी ने तत्काल उक्त पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की कार्यवाही करके उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय जांच में जिन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध आरोप सिद्ध हो चुके हैं उन पर आईजी और एसपी तत्काल कार्यवाही करें। उक्त बैठक में स्पेशल डीजी  आर.के विज, ए.डी.जी  हिंमाशु गुप्ता, डी.आई.जी  विनीत खन्नासुशील द्विवेदी, ए.आई.जी  राजेश अग्रवाल, भावना गुप्ता उपस्थित रहे। अब अवैध शराब की बिक्री हेतु शय देने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं...


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment