Your Ad Here!

63 लाख रूपये गबन कर फरार महिला सचिव को पुलिस ने किया भोपाल से गिरफ्तार...भेजा जेल ||Chhattisgarh Lions News ||

63 लाख रूपये गबन कर फरार महिला सचिव को पुलिस ने किया भोपाल से गिरफ्तार...भेजा जेल  ||Chhattisgarh Lions News ||


बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड ग्राम पंचायत बलंगी में शासकीय शौचालय निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यो में किये गये गबन पर उक्त आरोपी सचिव सीमा जायसवाल को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है| हम आपको बता दें कि बड़े लंबे समय से बलंगी पुलिस चौकी को उक्त आरोपी महिला सचिव की बड़ी बेशरबी से तलाश थी| जो शासकीय निर्माण कार्यों की राशि लगभग 63,56,600 रुपए की हेरा-फेरी किये जाने से बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर वाड्रफनगर जनपद सीईओ ने उक्त आरोपी महिला सचिव सीमा जायसवाल और सरपंच मीना पंडो के विरुद्ध रघुनाथनगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच मीना पंडो को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, किन्तु उक्त मामला दर्ज होने की खबर पाते ही उक्त आरोपी महिला सचिव वहां से फरार हो गई थी| पुलिस द्वारा उक्त फरार आरोपियो की तलाश की जा रही थी, उक्त दरमियान आरोपी महिला सचिव के संबंध में सूचना मिलने पर बागमुगलिया लहारपुर कॉलोनी, थाना बागसेवनिया, भोपाल, मध्य प्रदेश से पुलिस ने उक्त महिला सचिव को आखिर गिरफ्तार कर ही लिया| उक्त प्रकरण के आरोपी सचिव सीमा जयसवाल एवं पवन जयसवाल के विरुद्ध धारा 409, 467, 468, 471, 420  कायम कर उक्त आरोपियों को जेल भेजवा दिया गया है|



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment