Your Ad Here!

पत्नी शंका के चलते पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट...06 घटे में आरोपी गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions News ||

पत्नी शंका के चलते पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट...06 घटे में आरोपी गिरफ्तार  ||Chhattisgarh Lions News ||


राजधानी रायपुर से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित आरंग में सुबह पेड़ पर लटकती हुई एक युवती की लाश बरामद हुई थी, उक्त हत्या की गुत्थी को आरंग पुलिस ने महज 6 घंटे के अन्दर ही सुलझाने में सफलता प्राप्त की है, उक्त मृतिका के बैग से मिले मेडिकल पर्ची के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए उक्त युवती के हत्यारे आरोपी पति हरवंश धर्मा को गिरफ्तार कर लिया है| उक्त मृतिका जो स्पा सेंटर में काम करती थी, उक्त वजह से उसका पति अवैध संबंध की आशंका के चलते उससे हमेसा विवाद किया करता था और उसी वजह से युवती के पति ने अपने पत्नी की गला घोटकर पहले उसकी हत्या किया फिर उक्त शव को दुप्पटे से बांधकर पेड़ पर लटका दिया| जिससे लोगो को आत्महत्या लगे| पुलिस के अनुसार उक्त मृतिका की पहचान भूरी उर्फ रीवा धर्मा के रूप में हुई है, जो अपने पति हरवंश धर्मा के साथ रायपुर के पुरैना में किराए के एक मकान में रहती थी, उक्त मृतिका भूरी जो रायपुर के एक स्पा सेंटर में काम करती थी तथा उक्त काम पति हरवंश धर्मा को कतई पसंद नहीं था| उक्त वजह से आये दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था| उक्त दौरान कल रात करीब 7:30 बजे उक्त दोनों अपने गांव पिरदा जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही भूरी ने गांव जाने से मना कर दिया, तब दोनों गुल्लू गांव से वापस आ रहे थे कि पति हरवंश धर्मा ने लभुशंका (पेशाब) करने के बहाने से अमेठी मोड़ में स्कूटी रोककर उतर गया और मौका देखते ही आरोपी हरवंश धर्मा ने अपने पत्नी की गला घोटकर उसकी हत्या कर दिया और हत्या करने के बाद वह दुप्पटे से उक्त लाश को पास के ही बबूल पेड़ में लटका दिया| उक्त सूचना आज सुबह अमेठी के कोटवार ने आरंग पुलिस को दी तब घटना स्थल पर आरंग पुलिस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड, साइबर क्राइम की टीम सहित पहुँच कर महिला की लाश का पंचनामा कर उक्त मामले की जांच में जुट गई और घटना स्थल पर महिला के पड़े बैग से मिले मेडिकल पर्ची के आधार पर आरंग पुलिस ने जांच करते हुए महज 6 घंटे के अन्दर ही आरोपी हरवंश धर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तब उक्त आरोपी पति हरवंश धर्मा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया|

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment