09 पेटी अवैध अग्रेजी शराब सहित एक कार जप्त...दो आरोपी गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions News ||
राजनांदगांव। सोमनी पुलिस टीम ने दो अवैध शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियो
के कब्जे से पुलिस ने 9 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है| उक्त जप्त की गयी शराब की कुल कीमत 51 हजार रुपए आंकी
गई है। पुलिस ने उक्त आरोपियों को जेल भेजवा दिया है। उक्त संबंध में सोमनी थाना प्रभारी
शिवेंद्र राजपूत ने जानकारी देकर बताया कि मुखबिर द्वारा सुचना मिली की दुर्ग से
जराही रोड पर अवैध शराब तस्करी की जा रही है। उक्त सुचना प्राप्त होते ही पुलिस की
एक विशेष टीम का गठन कर ग्राम बनबघेरा के पास नाकाबंदी कर उक्त मार्ग से आने जाने
वाले वाहनों की सघन जाँच शुरू की गई। उक्त दौरान दुर्ग की ओर से आ रही एक कार, क्रमांक
सीजी 08 एई 7216 को रोकवा कर
उक्त कार की जाँच के दौरान उक्त कार में 9 पेटी अवैध शराब पाया गया उक्त अवैध शराब
को आरोपियों द्वारा कोचियों के माध्यम से बिक्री हेतु लेकर जा रहे थे। तब पुलिस ने
उक्त अवैध शराब को जप्त कर उक्त कार में सवार आरोपी पन्नालाल नेताम और किसनदास
मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
की गई है।
0 comments:
Post a Comment