Your Ad Here!

युवती की नग्न अवस्था लाश मिलने पर इलाके में फैली सनसनी...दुष्कर्म की अशंका...पुलिस कर रही जाँच...||Chhattisgarh Lions News ||

युवती की नग्न अवस्था लाश मिलने पर इलाके में फैली सनसनी...दुष्कर्म की अशंका...पुलिस कर रही जाँच...||Chhattisgarh Lions News ||

छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में आज नग्न अवस्था में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने पर पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है, पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है| उक्त मामला मुंगेली जिला के फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सिंघनपुरी-बघमार गांव के एक खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक अज्ञात युवती की लाश पाई गई है, उक्त लाश की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है| उक्त लाश की स्थिति को देखकर यह आशंका लगाई जा रही है कि उक्त युवती का दुष्कर्म करने के बाद उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, किन्तु पुलिस उक्त संबंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है| उक्त घटना के विषय में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जा सकता है |


 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment