चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अज्ञात चोर...24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार... ||Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया जिला अंतर्गत थाना झगराखाण्ड का मामला जहाँ प्रार्थी
उदयनाथ चौबे दिनांक जो 01.11.2020 को थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक
31.10.2020 की शाम करीब 6:30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसके सूने मकान के अलमारी के लॉकर
में रखे 24000/- रूपये को चोरी कर ले गया है| उक्त रिपोर्ट पर थाना झगराखाण्ड में अपराध
क्रमांक 200/2020 धारा 457,380 भा०द०वि० कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया| जो
पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ० पंकज शुक्ला
के दिशानिर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण कुमार उईके के नेतृत्व में थाना प्रभारी
विजय सिंह के द्वारा के विशेष टीम बना घटना स्थल का निरीक्षण कर उक्त संदेही आशुतोष
उर्फ आशु को अपने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने पर उदयनाथ चौबे के घर से पैसा चोरी
करने की बात उसने कबूल कर चोरी किये गए 9000/- रुपयों को अपने घर में रखना तथा 10,500/-
से मोबाइल खरीदना था ढाई हजार रुपए खर्च कर देना बताया एवं 2000/- रूपये प्रकाश का
कर्ज चुकाना बताया| उक्त मेमॅरैन्डॅम कथन के आधार पर उक्त आशुतोष उर्फ आशु के घर से चोरी हुआ 9000/-
रूपये जिसमें से 20 रूपये की गड्डी जिसका सीरियल नंबर प्रार्थी द्वारा बताया गया जिसे
जप्त कर लिया गया है तथा चोरी के पैसो से खरीदा गया मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
को भी जप्त किया गया है| जो आशुतोष उर्फ़ आशु द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी उम्र करीब
23 वर्ष निवासी बड़ी दफाई वार्ड नंबर 04 नई लेदरी थाना झगराखाण्ड को 24 घंटे के अन्दर
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है| उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी
विजय सिंह, प्रधान आरक्षक किशन चौहान, संदीप बागीस, आरक्षक ललित यादव, राजेश मिश्रा
की सराहनीय भूमिका रही |
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment