झाडा-फुक कराने ले जा शादी का झांसा दे लगातार 03वर्ष तक किया बलात्कार... आरोपी गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions News ||
पटना थाना इंचार्ज प्रभारी ओम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में एक
दबंग टीम गठित कर महिला संबंधी अपराध क्रमांक 259/ 2020 धारा 376(2) (ढ) के तहत उक्त
आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| उक्त मामला इस प्रकार है की दिनांक
02.11.2020 को प्रार्थीया ने थाने
में आकर एक लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि 3 वर्ष पहले अपने फुआ
सोनी उर्फ मोटकी के घर पांडवपारा आई हुई थी| तब उसकी मुलाकात लक्ष्मी गाड़ा से हुई
उक्त प्रार्थिया की फुआ लक्ष्मी गाड़ा को बताई कि मेरी भतीजी पार्वती का तबीयत खराब
रहता है, तब उक्त लक्ष्मी गाड़ा बोला कि मैं एक अच्छा देवार(गुनिया) को जानता हूं और
मैं उससे झाड़-फूंक करवा दूंगा जिससे तुम्हारी भतीजी तबियत ठीक हो जायेगा तब लक्ष्मी
गाड़ा उसे ग्राम सोरगा अपने रिश्तेदार के यहां ले गया और झाड़-फूंक कराने के लिए 1
सप्ताह तक वही पर रखा था तथा उक्त दौरान लक्ष्मी गाड़ा उसे पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर
जबरन उसका बलात्कार किया इसके बाद से लक्ष्मी गाड़ा लगातार कभी अपने घर तो कभी प्रार्थिया
के घर पोडी गड्ढा दफाई जाकर उसे शारीरिक संबंध बनाकर लगातार बलात्कार करते आ रहा
था और पूछने पर शादी करूंगा पत्नी बनाकर रखूंगा कहता रहा, जब प्रार्थिया शादी करने
के लिए बोलती तो लक्ष्मी गाड़ा कहता था कि शादी करूंगा लेकिन टालमटोल कर शादी नहीं
कर रहा था जिससे तंग आकर उक्त प्रार्थिया बोली कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं
तुम्हारे विरुद्ध रिपोर्ट कर दूंगी तब लक्ष्मी गाड़ा पुलिस के डर से दिनांक 14 जनवरी
2019 को महाकाल मंदिर उज्जैन ले जाकर उसके मांग में सिंदूर भरकर शादी कर लिया उक्त
शादी का फोटो प्रार्थिया के पास होना बताई और पिछले 3माह से लक्ष्मी गाड़ा उक्त
प्रार्थिया के साथ कोई संबंध नहीं रख रहा है और न ही पत्नी बनाकर रखने के लिए तैयार
था| तब उक्त प्रार्थिया को पता चला कि लक्ष्मी गाड़ा पहले से ही एक शादीशुदा व्यक्ति
है तथा उसके बाल बच्चे भी हैं तब प्रार्थिया ने पटना थाना में लिखित आवेदन
प्रस्तुत की तब उक्त प्रार्थिया का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लिया जाकर अपराध
पंजीबद्ध किया गया, तत्काल उक्त दिशानिर्देश के अनुसार दबंग टीम गठित कर उक्त आरोपी
लक्ष्मी गाड़ा को उसके स्थानीय निवास पांडवपारा की शांति नगर इलाके से गिरफ्तार कर
विधिवत कार्यवाही के तहत न्यायालय बैकुंठपुर में पेश किया गया है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही
में पटना पुलिस इंचार्ज थाना प्रभारी सउनि ओम प्रकाश दुबे, सउनि लवांग सिंह, प्रधान
आरक्षक रामकृपाल सिंह, आरक्षक गोपाल यादव, मो. हाफिज कुरैशी, सम्मेलाल कोशले
की सराहनीय भूमिका रही है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment