Your Ad Here!

चोरी एवं नशीले मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार... कॉपर केबल वायर चोर फरार...||Chhattisgarh Lions News ||

चोरी एवं नशीले मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार... कॉपर केबल वायर चोर फरार...||Chhattisgarh Lions News ||


थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा व नशीले मादक पदार्थ के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा कोयला खदान से चोरी होने की सूचना लगातार चिरमिरी पुलिस को प्राप्त होती आ रही थी, उक्त क्रम में दिनांक 01.11.2020, की रात्रिकालीन गश्त के दौरान करीब 3:30 बजे सहायक उप निरीक्षक जे.डी कुशवाहा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बरतुंगा भूमिगत खदान में करीब 7-8 चोर घुसे हुए हैं| उक्त सूचना पाते ही तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाफ के साथ बरतुंगा खदान पहुंचकर एस.ई.सी.एल के सुरक्षा गार्ड के सहयोग से बरतुंगा खदान के चारों ओर घेराबंदी कर चोरों द्वारा खदान के मुहाड़ा से मात्र लोहे का रोलर करीब 50 किलो तथा कॉपर वायर करीब 3 मीटर चोरी कर पाए थे की एसईसीएल के गार्डों की सतर्कता से चोर भाग कर जंगल में छिप गए थे, जब सुबह उजाला होने पर खदान से सटे हुए पहाड़ जंगल की सर्च करने पर उक्त आरोपी दुर्गेश सेन पिता भौजेस सेन निवासी कोस्टा पारा धमतरी हा.मु. टिकरापारा चिरमिरी का मिला जिससे पूछताछ करने पर अपने साथियों सहित मारुति ओमनी वाहन में जाकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया एस.ई.सी.एल के सुरक्षा गार्ड ललिता बरगाह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 418/2020 धारा 457, 380, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी दुर्गेश सेन के निशानदेही पर मारुति ओमनी वाहन में रखा लोहे का रोलर करीब 50 किलो तथा घटना में प्रयुक्त ओमनी वाहन क्रमांक CG16 JD0615 को बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेज दिया गया है, बाकी चोरी किया गया कॉपर केबल वायर उक्त फरार आरोपियों के पास है, पुलिस द्वारा उक्त फरार आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कि जाएगी| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, उनि सुनील सिंह, सउनि जे.डी कुशवाहा, बलराम चौधरी एवं आरक्षक कमलेश सोनवानी,भानु सिंह,वसीम रजा,रामनिवास पैकरा,देव सिंह संजय सिंह,यशवंत सिंह,दिनेश उईके,अभिषेक द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही| उक्त कड़ी में दिनांक 02.11.2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी इस्माइल कुरैशी पिता स्वर्गीय रहमतुल्लाह उम्र करीब 39 वर्ष न्यू टिकरापारा, गोदरीपारा थाना चिरमिरी जिला कोरिया से 30 पुड़िया नशीले मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 120 ग्राम को सउनि बलराम चौधरी द्वारा जप्त कर अपराध क्रमांक 419/ 2020 धारा 20बी (ख) एन. डी.पी.एस के तहत वैधानिक कार्यवाही के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया | इस प्रकार चिरीमिरी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही लगातार कार्यवाही से अवैध कार्यो में लिप्त तत्वों में हडकम मचा हुआ है |


  • बिपिन खुर्शेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment