Your Ad Here!

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में फिर लगाई सौगातों की बौछार...लगता है अब हो जायेगा विकास...खुलेंगे ग्रामो के भाग ||Chhattisgarh Lions News ||

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्र में फिर लगाई सौगातों की बौछार...लगता है अब हो जायेगा विकास...खुलेंगे ग्रामो के भाग ||Chhattisgarh Lions News ||


कोरिया। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो के लिये 90 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की है जिससे विधानसभा के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। लेकिन अभी भी अछूते रहे गए कुछ ग्राम जो वर्षो से तरस रहे विकास को... 

इन कार्यों को मिली स्वीकृति-

1-ग्राम पंचायत तितौली में पुलिया निर्माण(गढ़ा देवी मार्ग)-4 लाख
2-ग्राम पंचायत साल्ही(कर्मघोघेश्वर धाम) में फर्शीकरण/ सौंदर्यीकरण-5 लाख
3-ग्राम पंचायत कुवारी (बैगापारा) में-सीसी रोड निर्माण-4 लाख
4-कटघोड़ी(शिव सिंह घर तक)-सीसी रोड सह पुलिया निर्माण-5 लाख
5-ग्राम पंचायत डोम्हरा(तेलिया ढोड़गा नाला में)-पुलिया निर्माण-7 लाख
6-ग्राम पंचायत पतवाही(बैगापारा) में सीसी रोड निर्माण-4 लाख
7-ग्राम पंचायत अक्तवार (उप सरपंच पारा के मोहरनाला) में पुलिया निर्माण-5 लाख
8-ग्राम पंचायत शेरी (टिकरीटोला के लोकननाला) में आर सी सी पुलिया निर्माण-5 लाख
9-ग्राम पंचायत घुटरा (अगरियाबहरा एवं पीपरटोला के बीच) पुलिया निर्माण-5 लाख
10-ग्राम पंचायत भगवानपुर(बाहीटोला) में पुलिया निर्माण-5 लाख
11-ग्राम पंचायत पोड़ी (अमहर) में सीसी रोड सह पुलिया निर्माण-5 लाख
12-ग्राम पंचायत सिरौली (पाव मोहल्ला बीच पारा) में सीसी रोड निर्माण-4 लाख
13-ग्राम पंचायत डोमनापारा- समुदायिक भवन में गेट निर्माण-2 लाख
14-ग्राम पंचायत चौघडा (शांतिनगर) में सीसी रोड निर्माण-3 लाख
15-ग्राम पंचायत कठौतिया-सीसी रोड निर्माण-5 लाख
16-ग्राम पंचायत महाई(रतौरा) में नाली निर्माण-5 लाख
17-ग्राम पंचायत सोनहरी(जटाशंकर मार्ग में प्रवेश द्वार) निर्माण-3 लाख
18-ग्राम पंचायत डीहुली(हाई स्कूल के पास) पुलिया निर्माण-4 लाख
19-ग्राम पंचायत तोजा (कंकाली देवी मार्ग में) पुलिया निर्माण-5 लाख
20-ग्राम पंचायत केशगवा (प्रा.शा. जामपारा) में आहाता निर्माण-5 लाख

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment