52 पत्तो के दीवानों एवं सट्टे के नशेड़ियो को पुलिस ने धर दबोच किया गिरफ्तार...87,250/- रूपये नगदी जप्त ||Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया || थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में टीम गठन कर अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, वहीँ मुखबिर से प्राप्त सुचना पर अवैध रूप से सट्टा-पट्टी काटते हुए रंगे हाथ
1. आरोपी अरविंद तिवारी आ० स्व० चंद्रभान तिवारी निवासी छोटी बाजार को पकड़
कर उससे कुल 1240/- रुपए और सट्टा-पट्टी को जप्त किया गया |
2. आरोपी गोरख बेहरा आ० स्व०
भागीरथी बेहरा निवासी गोदरीपारा से 980/- नगद व सट्टा-पट्टी पकड़ा गया|
3. आरोपी जीवन सिन्हा आ० स्व०
विजेंद्रनाथ सिन्हा निवासी गोदरीपारा से 250/- रुपए नगद व सट्टा-पट्टी जप्त किया गया|
4. आरोपी शकील कुरैशी आ० मोहम्मद
अहमद निवासी गोदरीपारा से 120/-रूपये
व सट्टा पट्टी जप्त किया गया |
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया| वहीँ दिनांक 03.11.2020 की रात्रिकालीन मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हल्दीबाड़ी साड़ा काम्प्लेक्स के समीप कुछ जुआरी ताश पत्तो से रुपए के हार-जीत का दाव लगा जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना पर एक विशेष टीम बना घेराबंदी कर उक्त जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ लिया गया|
1. विजेंद्र समुद्रे आ० लक्ष्मण समुद्रे उम्र 35 वर्ष निवासी- परासपानी
बरतुंगा
2. सूरज गुप्ता आ० अनिल कुमार
उम्र 26 वर्ष निवासी- बड़ा बाजार चिरीमिरी
3. विनोद खटीक आ० स्व० बुद्धू
खटीक उम्र 38 वर्ष निवासी- टिकरापारा
4. मोहम्मद अशरफ आ० स्व० अब्दुल
रशीद उम्र 38 वर्ष निवासी- हल्दीबाड़ी
5. अनुज कुमार आ० शंकर दयाल उम्र
28 वर्ष निवासी अखराडाड
6. फिरोज खान आ० कामदार खान उम्र
41 वर्ष निवासी- बरतुगा
7. रंजीत आ० कुतु राम उम्र 36 वर्ष निवासी- पुराना माइनस
बरतुगा
8. एम. कृष्णा राव आ० एम चलपति
राव उम्र 45 वर्ष निवासी- कालीबाड़ी घुटरी दफाई हल्दीबाड़ी
9. जावेद खान आ० गुल्लू खान उम्र
22 वर्ष निवासी- रेलवे स्टेशन हल्दीबाड़ी
10. भगवान लाल आ० भगन उम्र 45 वर्ष निवासी- हल्दीबाड़ी
11. मुख्तार खान आ० गफ्फार खान उम्र 38 वर्ष निवासी- धक्का दफाई
हल्दीबाड़ी
12.नितेश कुमार आ० रामदेव
साहू उम्र 31 वर्ष निवासी- हल्दीबाड़ी
13. मोहम्मद अख्तर आ० स्व० अब्दुल रशीद उम्र 35 वर्ष निवासी- हल्दीबाड़ी
14. संजय कुमार आ० रामवंद्र
उम्र 32 वर्ष निवासी- हल्दीबाड़ी
15. समय लाल आ० शोभित राम उम्र 35 वर्ष निवासी चित्ताझोर पोड़ी
16. प्रभात कुमार आ० रामचंद्र प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी- जीएम
काम्प्लेक्स पोडी
से तलाशी लेने पर कुल रकम 84,660/- रुपए नगद व 52 पत्ती ताश के कुल नव गड्डियां चटाई आदि जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी नगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उनि सुनील सिंह, सउनि बलराम चौधरी, हीरालाल कुजूर, आरक्षक अशोक खटीक, भानु सिंह, रामनिवास पैकरा, यशवंत सिंह, अभिषेक द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही | उक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध जुआ व सट्टा खेलने वालो में हड़कम मचा हुआ है इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
- विपिन खुर्शेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी
0 comments:
Post a Comment