06 वर्ष के मासूम बालक का अपहरण कर...05लाख रुपयों की फिरौती की मांग करने वाला मास्टर माइंड बालक के चाचा सहित साथी गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions News ||
जांजगीर-चांपा का एक सनसनी खेज मामला
सामने आया है जहाँ 6 वर्षीय एक मासूम बालक
अनुज का अपहरण करने वाला मास्टर माइंड और कोई नहीं उसका चचेरा चाचा ही निकला। उक्त
आरोपी ने रुपयों की लालच में आकर उक्त
बालक अनुज का अपहरण किया था। उक्त अपहरण कांड के मास्टर माइंड राजा कुर्रे को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
उक्त आरोपी राजा कुर्रे ने अपने साथी अंकित खांडेकर के साथ मिलकर उक्त अपहरण की वारदात
को अंजाम दिया था। पुलिस ने उक्त आरोपी राजा कुर्रे के साथी अंकित खांडेकर को भी
गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अपहरण के मामले में उक्त दोनों के अलावा और कौन-कौन
शामिल है उक्त संबंध में पुलिस उक्त दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
हम आपको बता दें की बलौदा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ठड़गाबहरा से 6 वर्ष के मासूम बालक अनुज का अपहरण उसके
घर से कर लिया गया था। उक्त अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से उक्त बालक अनुज को
छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की
फिरौती की मांग किया था। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा अहम सुराग
प्राप्त कर कुछ घंटे में ही उक्त दोनों आरोपियों को बिलासपुर पुलिस के सहयोग से मस्तूरी
थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के एक मकान से गिरफ्तार किया गया ।
0 comments:
Post a Comment