नौकरी लगाने का झांसा दे 03 शातिर महिलाओ ने बनाया एक बेरोजगार को अपना शिकार...हडपे 04लाख नगद...मामला दर्ज ||Chhattisgarh Lions News ||
छत्तीसगढ़ दुर्ग में नौकरी लगाने के नाम
पर ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में पुलिस ने 03 महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
उक्त मामला उतई थाना क्षेत्र का है, जहाँ ग्राम डूमरडीह निवासी अनिल साहू ने थाने
में रिपोर्ट दर्ज कराया था की स्कूल में लिपिक (क्लर्क) की नौकरी लगाने के नाम पर उक्त
महिलाओं ने 4 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर लिए थे तथा पीड़ित
को 4वर्ष से नौकरी
लगाने का झांसा देते आ रहे थे और उक्त पीड़ित
द्वारा अपने रूपये वापस मांगने पर उक्त रूपये वापस न कर उसे गुमराह करते चले आ रहे
थे जिससे तंग आ कर पीड़ित ने उक्त 03 महिलाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया तब उक्त
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त 03 महिलाओं के विरुद्ध 420 का अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment