आपसी विवाद के चलते युवक ने अपने पडोसी पर त्रिशूल से किया प्राण घातक हमला...
कोरिया जिले के
विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बरहोरी का मामला प्रकाश में आया है जहां बीती रात
को आपसी विवाद होने के कारण छंगा नामक व्यक्ति जो ग्राम पंचायत बरहोरी का निवासी
है। उक्त छंगा के ऊपर पड़ोस के ही युवक रंगलाल ने त्रिशूल से प्राण घातक धावा कर
दिया। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त छंगा और रंगलाल दोनों पड़ोसी
हैं जो विगत कुछ वर्षों पूर्व ही उक्त छंगा ने रंगलाल को अपनी भूमि पर बसाया था। उक्त
वजह से छंगा का अपने पडोसी रंगलाल के यहां अक्सर आना-जाना बना रहता था। उक्त छंगा द्वारा
घटित घटना की जानकारी देकर बताया की बीती रात करीब 12:00 बजे मुझसे रंगलाल मिला और वह बहुत गुस्से में
था। जो मुझे देखते ही त्रिशूल से मेरे ऊपर हमला कर दिया। उक्त हमले से पहली बार मैं
किसी तरह बच पाया वहीँ दूसरी बार जब उक्त रंगलाल ने त्रिशूल को मेरे छाती में 2
इंच तक अन्दर भोक दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया। तथा उक्त घटना की जानकारी सुबह जब मेरे पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने मुझे
जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उक्त छंगा का उपचार किया जा रहा है।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment