देशी- अंग्रेजी शराब की अब ऑनलाईन होगी बुकिंग... शराब प्रेमियों में ख़ुशी की लहर...
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देशी एवं अंग्रेजी शराब की अब ऑनलाइन होम डिलीवरी की बड़ी सुविधा हेतु उक्त शराब की बुकिंग हेतु वेबसाईट एवं एन्ड्रॉयड मोबाईल एप जारी किया गया है। उक्त संबंध में सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी देकर बताया कि उक्त बुकिंग हेतु वेबसाईट csmcl.in तथा गुगल प्ले स्टोर से csmcl app डाउनलोड कर भी शराब की बुकिंग कराई जा सकती है। उक्त बुकिंग हेतु ग्राहक को अपना मोबाईल नंबर, आधार कार्ड व पूरा पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा तभी घर बैठे शराब प्राप्त होगा ।
0 comments:
Post a Comment