N.S.U.I. के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा किया विरोध प्रदर्शन लगाये अंकसूची में गड़बड़ी का आरोप... सविप्रा विधायक ने मांग पूरी कराने का दिया आश्वासन ||Chhattisgarh Lions||
N.S.U.I.के जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों ने एक साथ मिलकर उक्त संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा रिजल्ट में कि गयी गलती के विरोध में उक्त छात्रों द्वारा शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के मुख्य द्वार पर ताला लगा किया बड़ा विरोध प्रदर्शन | वहीँ उक्त छात्रो द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सविप्रा विधायक गुलाब कमरो, पूर्व नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ अध्य्क्ष राजकुमार केशरवानी, जनपद पचायत अध्यक डॉ.विनय शकर सिंह, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, रामायण तिवारी जिला प्रवक्ता N.S.U.I. व अन्य जनप्रतिनिधि तत्काल उक्त महाविद्यालय में आ धमके और उक्त विरोध आदोंलन को देखते हुए छात्रों की मागो को लेकर कुलपति व महाविद्यालय प्रशासन से उक्त संबंध में चर्चा कर आन्दोलनकारी उक्त समस्त पीड़ित छात्र, छात्रों से मिलकर उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करवाने का उन्हें आश्वासन दिया गया| उक्त महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्रो ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया की शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया था जिसमें तीन मे से एक विकल्प या एक से अधिक विकल्पों पर चयन कर पास किया जायेगा। 1-गतवर्ष 2- पद्धति के अधार पर नंबर 3- असाइनमेंट तथा उक्त महाविद्यालय प्रशासन व कुलपति पर गहरी निद्रा में सोने का आरोप लगाते हुए कहा की कुलपति व महाविद्यालय प्रशासन को छात्र-छात्राओं के भविष्य का नहीं है ख्याल| उक्त क्रम में पीड़ित छात्रा सविता चौहान ने कहा कि हम लोगो को नियम दिया गया था किन्तु उक्त छात्र छात्राओं को पास न कर उन्हें सेपलीमेंट्री या फिर फेल कर दिया जा रहा है उक्त तीन विकल्प होने के बावजूद भी कोई विकल्प नहीं अपनाया गया है और जो फेल थे उनहे पास और जो पास थे उन्हें फेल कर दिया गया है| इस प्रकार की कार्यप्रणाली से छात्र-छात्राओं को बड़ा अघात पहुंचा है जिसका सीधा असर उनके दिमाग में पढ़ रहा है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment