NH-43 सड़क नवनिर्माण कार्य बना सर दर्द...जनप्रतिनिधियो से कार्यवाही की मांग... ||Chhattisgarh Lions||
मौहारपारा वार्ड नं. 04 मनेन्द्रगढ़
के जागरूक नागरिक मो. असरफ द्वारा
छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि वर्तमान में NH-43 में हो रहे
सड़क नवनिर्माण कार्य की वजह से घरो के सामने बड़े-बड़े गड्डे कर दिए गए उक्त वजह से आने
जाने में लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रह है वहीँ लोगो द्वारा स्वम्
के व्यय से उक्त गड्डो के ऊपर पटिया लगा आवागमन करने को मजबूर होना भी पढ़ रहा हैं उक्त
वजह से नगर पालिका प्रशासन व NH-43 का कार्य करा रहे अधिकारियो के
प्रति लोगो का आक्रोश फैलता जा रहा है उक्त दिशा में अविलंब कार्यवाही कर उक्त गड्ढों
को भरवाये जाने हेतु जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment