पत्नी शंका पर नशेडी पति ने की पत्नी की हत्या... महज 6 घंटे में हुआ गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions||
प्रार्थी नेमचंद्र कोरी पिता कार्तिक
प्रसाद कोरी उम्र करीब 54 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 21 रापाखेरवा थाना मनेंद्रगढ़
के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी लड़की जो खुशीराम उर्फ़ बंडू से प्रेम संबंध
होने के कारण शादी कर दामांद खुशीराम उर्फ़ बंडू के घर अपने बच्चो के साथ रहती थी ।
जिनके दो पुत्री एक पुत्र है । मेरी लड़की आरती घर आकर हमेशा मुझे बताती थी कि दामांद
खुशीराम उर्फ़ बंडू जो उस पर हमेसा संदेह कर मारपीट करता है उक्त वजह से मेरे और मेरे
परिवार वालो द्वारा खुशीराम उर्फ़ बंडू को पूर्व में भी कई बार समझाये थे। लेकिन दिनांक
22/11/2020 की सुबह करीब 8:00 बजे मै अपने घर में था, तभी उसी समय दामांद केशव मेरे
घर आकर मुझे बताया कि मेरी लड़की आरती रजक को उसका पति खुशीराम रजक उर्फ़ बंडू रात्रिकालीन
करीब 12:30 बजे हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किया था जिससे आरती रजक की मौत हो गई है|
उक्त शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त प्रकरण की गंभीरता
को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज
शुक्ला एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उईके को तत्काल उक्त घटना की सूचना दी
गई जिस पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह एवं आंतरिक पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी कर्ण
कुमार उईके के साथ इंचार्ज थाना प्रभारी आर.एन. गुप्ता एवं थाना प्रभारी विजय सिंह झगराखाण्ड द्वारा पृथक-पृथक विशेष पुलिस टीम
गठित उक्त आरोपी की पतासाजी कर उक्त आरोपी खुशीराम रजक उर्फ बंडू आ० रूप कुमार रजक
उम्र करीब- 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 03 मौहारपारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया को
महज 6 घंटे के भीतर गिरफ्त में ले पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ ला पूछताछ करने पर उक्त
आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के ऊपर संदेह होने की वजह से हाथ मुक्का व रोटी बेलने वाले
लकड़ी के बेलन से पत्नी के हाथ,पैर एवं चेहरे में मारपीट व गला दबाकर उसकी हत्या करना
स्वीकार किये जाने पर अपराध क्र० 415/2020 धारा 302 (भा.द.वि.) के तहत उक्त आरोपी
ख़ुशीराम रजक उर्फ़ बंडू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजवा दिया गया | उक्त
संपूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी स.उ.नि. आर.एन. गुप्ता, आर.आर. भगत, बी.के. सिंह, आरक्षक भूपेंद्र यादव, विजय विश्वकर्मा, रवि सिंह, प्रदीप लकड़ा, धन सिंह मरकाम, पन्नालाल राजवाड़े एवं सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment