नौकरी लगवाने एवं अच्छे लड़के से शादी कराने का झांसा देकर जीजा ने साली से एक वर्ष तक किया दुष्कर्म...शिकायत दर्ज
अच्छी नौकरी लगाने तथा अच्छे लड़के से शादी कराने का झांसा देकर एक कलयुगी जीजा
ने अपनी साली से एक वर्ष तक किया दुष्कर्म, उक्त प्रकरण में पीड़िता की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी
जीजा के विरुद्ध पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है उक्त विषय में पुलिस द्वारा उक्त
पीड़िता से पूछे जाने पर उक्त पीड़िता ने बताया की उसके जीजा द्वारा 18 अप्रैल 2019 को रात करीब 12:00 बजे कोरिया जिला के थाना केल्हारी
के ग्राम महाई से उसे अंबिकापुर ले गया था, जहां रास्ते में उक्त पीड़िता से दुष्कर्म किया। के पश्चात् उक्त कलयुगी जीजा
ने अंबिकापुर में किराए का मकान लेकर उक्त पीड़िता को वहीँ पर रखकर उसे मसाला फैक्ट्री में काम दिला दिया। उक्त पीड़िता
ने यह भी बताया कि उसकी बहन की शादी अंबिकापुर टपरकेला निवासी चरण बहादुर सिंह के
साथ हुई थी। जो रिश्तेदारी होने के कारण उसने अपने जीजा पर भरोसा किया और उसके साथ
उसी भरोसे पर चली गयी और रात में करीब 12:00 बजे घर से निकलने के दौरान
अंबिकापुर से पहले जंगल में ले जाकर जीजा ने अपनी साली से दुष्कर्म किया तथा दुष्कर्म करने के पश्चात् अंबिकापुर
के गांधी नगर में किराए का मकान लेकर उक्त पीड़िता को वही पर रखकर उसे एक मसाला फैक्टरी
में काम पर लगवा दिया। उक्त मसाला फैक्टरी में काम करने के दौरान उक्त चरण बहादुर सिंह
बीते एक वर्ष से उक्त पीड़िता के साथ दुष्कर्म करते आ रहा है, एवं लोकलाज व बदनामी के डर से उक्त पीड़िता द्वारा
उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी गई थी। वहीँ बड़ी बहन का घर न उजड़े उक्त
वजह से वह लगातार अपने जीजा की करतूतो को उजागर नहीं कर पा रही थी, जब लेकिन जब नशे की हालत में जीजा
द्वारा उक्त पीड़िता को मारपीट कर उसे जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया तो तंग आकर
उक्त पीड़िता ने उक्त घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन सरिता को दे दी। जिस पर उसकी बड़ी
बहन सरिता ने अपने पति को ऐसा नहीं करने की सलाह दी, लेकिन उसके पति पीड़िता का जीजा उसकी एक नहीं सुना और 27 अक्टूबर को उक्त पीड़िता को अंबिकापुर से उसके गांव महाई पहुंचा दिया। तब उक्त
पीड़िता ने उक्त सम्पूर्ण घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। तब उक्त पीड़िता के
पिता द्वारा अपनी उक्त पीड़ित बेटी को लेकर सीधे थाना पहुंचा और उक्त घटना की
शिकायत दर्ज कराया गया ।
0 comments:
Post a Comment