तिलक समारोह से लौटते वक्त अनियंत्रित हो पलटा ट्रैक्टर, 02 व्यक्ति गंभीर रूप से घायलों
कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर का मामला जहाँ ग्राम पडौली में
एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त
ट्रैक्टर 22 नवंबर 2020 की रात को देवगढ़ में तिलक समारोह
हेतु शामिल होने कुछ लोगों को लेकर आया था। उक्त ट्रैक्टर जमुडी़ का बताया जा रहा
है। उक्त तिलक कार्यक्रम खत्म होने के बाद तिलक समारोह में आये ग्रामीण उक्त ट्रैक्टर
पर सवार होकर वापस जमुडी के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक
रास्ते में पडौली ग्राम के पास मोड़ आ जाने की वजह से उक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित
होकर पलट गया। जिसमें दो-तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका
ईलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है।जिन लोगों को उक्त दुर्घटना
में चोंटे आई है उन्हें ग्राम जमुडी़ का होना बताया जा रहा है। उक्त दुर्घटना जो बीते
मंगलवार को प्रातः की बताई जा रही है। जहां उक्त ग्राम पडौली के स्थानीय लोगों द्वारा
उक्त ट्रैक्टर की ट्राली में दबे हुए लोगों को निकाला गया एवं दुर्घटना होने पर उक्त
ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर को वहीँ छोड़ कर भाग गया |
0 comments:
Post a Comment