Your Ad Here!

शराब तस्कर कोरिया पुलिस की गिरफ्त में...50 लाख की शराब सहित 45 लाख का ट्रक हुआ था जप्त… तीन आरोपी गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||

शराब तस्कर कोरिया पुलिस की गिरफ्त में...50 लाख की शराब सहित 45 लाख का ट्रक हुआ था जप्त… तीन आरोपी गिरफ्तार  ||Chhattisgarh Lions||

कोरिया। 15 नवंबर 2020 को कोरिया जिले के नागपुर से 50 लाख रुपयों की अंग्रेजी शराब पकड़ाने के मामले का खुलासा हो गया है। अवैध शराब तस्करी के इस मामले में ट्रक ड्राइवर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प नागपुर के पास ट्रक क्रमांक यूपी 14 – जेटी 1225 जिसमें 320 पेटी अंग्रेजी इम्पिीरियल ब्लु शराब जिसकी अनुमानित कीमत 50,00000 लाख रूपये को पुलिस द्वारा जप्ती कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी लेकिन उक्त ट्रक के ड्राईवर एवं शराब मालिक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु चन्द्रमोहन सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा फरार उक्त आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नाकेबंदी एवं सचिंग को जारी रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम को सक्रिय किया गया था। उक्त विवेचना के दौरान ट्रक ड्राईवर का सुराग दीपक निवासी इन्दौर के रूप में जानकारी मिलने पर तत्काल टीम गठित किया गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह, उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, आर.चन्द्रसेन सिंह, जितेन्द्र ठाकूर की टीम गठित कर इन्दौर भेजा गया इन्दौर से ट्रक ड्राईवर दीपक लखेरा को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गयी जिसमे ट्रक क्रमांक यूपी / 14 / जेटी / 1225 का मालिक तथा ट्रक में रखें अवैध शराब सुनील सिंह निवासी दिल्ली का होना पता चला तथा यह भी पता चला की सुनील सिंह अपनी कार में साथी नरेन्द्र के साथ ट्रक का पीछा करते आया है और महामाया लॉज चिरमिरी में ठहरा हुआ है साथ में अपनी कार में ट्रक में लोड शराब का सैम्पल रखा होना बताया। जिसके आधार पर महामाया लॉज चिरमिरी में तलाश करने पर सुनील सिंह एवं उनके साथी नरेन्द्र मिले जिनसे पूछताछ में सुनील सिंह ट्रक कमांक यूपी 14 जेटी 1225 का स्वंय मालिक होना तथा उसमें लोड शराब को भी स्वयं का होना स्वीकार किया तथा ट्रक में लोड शराब का सैम्पल होण्डा कार क्रमांक डीएल / 04 / सीएएन / 8781 में 11 पेटी रखा होना बताया जिसके आधार पर उक्त कार एवं उसमें रखे शराब को भी जप्त किया गया। उक्त शराब को सुनील सिंह के द्वारा अम्बाला हरियाणा से गिरीडीह झारखण्ड में खपाने के लिये ड्रायवर दीपक के माध्यम से भेजा जा रहा था लेकिन ड्रायवर दीपक की नियत खराब हुई और वह उक्त शराब से भरे ट्रक को इन्दौर ले जाकर खपत करने की लालच में डालटेनगंज से गढवा के रास्ते से छ00 कोरिया जिला पहुचने पर पुलिस नाका बंदी से पकडे जाने के डर से नागपुर पेट्रोल पम्प में गाडी छोडकर भाग गया था ट्रक एवं शराब का मालिक सुनील सिंह उसके बताये रूट में नहीं जाने से तथा ड्रायवर से सम्पर्क नहीं होने से पता करते हुये नागपुर पहुंचा और महामाया लॉज चिरमिरी में रूक कर नागपुर में खडी लोड ट्रक को निकालने के लिये ड्रायवर का तलाश कर रहा था। महामाया लॉज से सुनील सिंह एवं उनके साथी नरेन्द्र सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिया गया। आरोपी ट्रक ड्रायवर दीपक लखैरा निवासी इंदौर ट्रक एवं शराब मालिक सुनील सिंह निवासी दिल्ली एवं सहयोगी नरेन्द्र सिंह निवासी हरियाणा को थाना पोंडी के अपराध 040 141/2020 धारा 34 (1) , 34 (2) , 59 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त अन्तराज्यीय गिरोह प्रकरण में विवेचना के दौरान जप्त किये गए उक्त अवैध शराब की जॉच की जा रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह, निरीक्षक अश्वनी सिंह थाना प्रभारी चिरमिरी, सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ, उनि सुबल सिंह, पुलिस सहायता केन्द्र नागपुर एवं उनके टीम की सराहनीय भूमिका रही।

  • विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरीमिरी की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment