Your Ad Here!

जो विकास कार्य 15 वर्षों में नहीं हुए सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने मात्र दो वर्षों में विकास कार्यो की लगाई झड़ी... केल्हारी में महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 4 करोड़ 65 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति ||Chhattisgarh Lions||

जो विकास कार्य 15 वर्षों में नहीं हुए सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने मात्र दो वर्षों में विकास कार्यो की लगाई झड़ी... केल्हारी में महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 4 करोड़ 65 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति  ||Chhattisgarh Lions||


मनेंद्रगढ़ - भाजपा शासन में जो विकास कार्य 15 वर्षो के कार्यकाल में नही हुए वह विकास कार्य  सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त  भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने 2 वर्षो के अल्प कार्यकाल में ही कर दिखाया है!  उल्लेखनीय है कि भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो जब से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं तब से क्षेत्र का समुचित विकास करना अपना कर्म बना लिया है !  विधायक श्री कमरो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर लोगों की समस्याएं चौपाल लगाकर सुन रहे हैं तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं और जो ग्रामीणों की मांग है उस पर गंभीरता पूर्वक प्रयास कर ग्रामीणों की मांग को भी पूरा कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं !  भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर एवं सोनहत शामिल है!  तीनों विकास खंडों में विधायक गुलाब कमरो ने विकास कार्यों की झड़ी लगाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लगातार एक से बढ़कर एक सौगात दे रहे हैं !  विधायक श्री कमरो की कार्यशीलता व लगन के कारण भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है !  विधायक श्री कमरो के अथक प्रयास से केल्हारी क्षेत्र निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है! केल्हारी में जल्द अपना महाविद्यालय भवन होगा! केल्हारी में महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है ! इसके पूर्व   विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से केल्हारी में 2 करोड़ की लागत से अस्पताल भवन निर्माणधीन है! ख़टम्बर नदी में 4 करोड़ की लागत से पुल निर्माण   कार्य प्रगति पर है !  विधायक श्री कमरो के अथक प्रयास के कारण ही 3 नवंबर 2020 को केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ है !  इसके अतिरिक्त अनगिनत विकास कार्य केल्हारी क्षेत्र सहित पूरे भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में प्रगति पर हैं !  विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही अपना मूल कर्म मान लिया है उसी को आधार मानकर उनके द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगाई जा रही है ! 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment